शिमला में हर्षोल्लास से मनाई गई ईद, नमाज अदा कर मांगी अमन-शांति की दुआ

शिमला, 31 मार्च (हि.स.)। राजधानी शिमला में मुस्लिम समुदाय ने सोमवार को ईद-उल-फितर का पर्व पूरे उत्साह और धूमधाम के साथ मनाया। शहर के प्रमुख ईदगाह मैदान और मिडल बाजार स्थित जामा मस्जिद में सैकड़ों लोगों ने एकत्र होकर ईद की विशेष नमाज अदा की। नमाज के बाद लोगों ने गले मिलकर एक-दूसरे को ईद की मुबारकबाद दी और समाज में प्रेम, सद्भावना और भाईचारे का संदेश दिया।

जामा मस्जिद के इमाम मोहम्मद इस्लाम ने बताया कि रमजान के पूरे महीने के उपवास (रोजा) के बाद ईद का त्योहार आता है जिसे खुशी और सौहार्द के साथ मनाया जाता है। उन्होंने कहा कि इस अवसर पर नमाज अदा कर अल्लाह से देश और प्रदेश में अमन-चैन और भाईचारे की दुआ मांगी गई।

ईदगाह और मस्जिदों में हुए इस आयोजन में बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए। नमाज के बाद लोगों ने एक-दूसरे को गले लगाकर बधाई दी और पारंपरिक तौर पर सेवइयां एवं अन्य मिठाइयों का आनंद लिया। इस मौके पर खासकर बच्चों और युवाओं में खासा उत्साह देखने को मिला।

ईद के इस अवसर पर शहर भर में उल्लास और सौहार्द का माहौल देखने को मिला। मुस्लिम समुदाय के साथ अन्य धर्मों के लोगों ने भी उन्हें बधाई दी और खुशियों में शामिल हुए।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / उज्जवल शर्मा

   

सम्बंधित खबर