कोरबा में एसईसीएल के भूविस्थापितों ने किया प्रदर्शन

कोरबा, 1 अप्रैल (हि.स.)। कोरबा में एसईसीएल की परियोजनाओं से प्रभावित भूविस्थापितों ने आज जमकर प्रदर्शन किया।

बिलासपुर मुख्यालय के सामने ग्रामीणों ने अपनी मांगों को लेकर रैली निकाली और मेन गेट पर तालाबंदी कर 5 घंटे तक बैठे रहे। भूविस्थापितों ने एसईसीएल पर जबरन विस्थापन किए जाने का आरोप लगाया है। उनका कहना है कि खदान की जमीन के लिए उन्हें हटाया जा रहा है, लेकिन बदले में बुनियादी सुविधाएं नहीं दी जा रही। वहीं उन्होंने खदानों में हो रही हैवी ब्लास्टिंग पर रोक लगाए जाने की मांग की है।

कोरबा ऊर्जाधनी भूविस्थापित किसान कल्याण समिति के अध्यक्ष सपुरन कुलदीप ने बताया कि, प्रबंधन को 15 दिन का अल्टीमेटम दिया गया है। यदि मांगें नहीं मानी गईं तो 16 अप्रैल से सभी खदानों में बड़ा आंदोलन शुरू किया जाएगा।

ग्रामीणों का आरोप है कि, बिना उचित रोजगार, पुनर्वास और मुआवजे का निपटारा किए जबरन विस्थापन कराया जा रहा है। विस्थापन से पहले ही गांव के रहवासी क्षेत्र में खदान का विस्तार किया जा रहा है। उनका कहना है कि इससे ग्रामीणों का जीवन, संपत्ति और स्वास्थ्य खतरे में है। साथ ही पर्यावरण को भी नुकसान हो रहा है। इस दौरान भू अर्जन के नोडल अधिकारी ने मौके पर पहुंचकर उनका मांगपत्र लिए।

प्रदर्शनकारियों ने एसईसीएल की खदानों में कार्यरत ठेका कामगारों को सामाजिक सुरक्षा और बुनियादी सुविधाएं देने की भी मांग की है। साथ ही भूमि अर्जन कानून 2013 की धारा 45 के तहत परियोजना स्तर पर पुनर्वासन समिति के गठन की मांग भी प्रमुख है।

हिन्दुस्थान समाचार/ हरीश तिवारी

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / हरीश तिवारी

   

सम्बंधित खबर