शिवसेना के धरना-प्रदर्शन को समर्थन की घोषणा
- Admin Admin
- Apr 09, 2025

जम्मू, 9 अप्रैल (हि.स.)। शिवसेना(यूबीटी) जम्मू-कश्मीर ईकाई ने पूर्व व सेवारत सैनिकों के साथ दुर्व्यवहार की घटनाओं के विरोध में 11 अप्रैल को जेकेईएसएल के विरोध मार्च व धरना प्रदर्शन को पूर्ण समर्थन की घोषणा की है।
मनीश साहनी ने कहा कि देश की रक्षा करने वाले सेवारत सैनिकों और पूर्व सैनिकों के साथ पुलिस कर्मियों द्वारा दुर्व्यवहार के मामलों का बढ़ना निंदनीय है।
उन्होंने 11 अप्रैल 2025 को जम्मू के तवी पुल पर स्थित महाराजा हरि सिंह प्रतिमा स्थल पर होने जा रहे विरोध मार्च और धरना-प्रदर्शन को अपना पूर्ण समर्थन देने के साथ निजी तौर पर शामिल होने की घोषणा की है ।!
हिन्दुस्थान समाचार / रमेश गुप्ता