पर्वतारोहण अभियान को सफलतापूर्वक पूरा करने के लिए कैडेट मोहित नथिया को किया सम्मानित
- Admin Admin
- Oct 14, 2024
कठुआ, 14 अक्टूबर (हि.स.)। गवर्नमेंट डिग्री कॉलेज कठुआ ने उत्तराखंड के चमोली में प्री एवरेस्ट एनसीसी लड़कों और लड़कियों के पर्वतारोहण अभियान को सफलतापूर्वक पूरा करने के लिए कैडेट मोहित नथिया को सम्मानित किया गया।
गवर्नमेंट डिग्री कॉलेज कठुआ के 4 जेके एनसीसी बीएन जम्मू के कैडेट मोहित नथिया ने उत्तराखंड के चमोली में प्री एवरेस्ट एनसीसी बॉयज़ और गर्ल्स पर्वतारोहण अभियान को सफलतापूर्वक पूरा किया और सियाचिन बैटल स्कूल में आयोजित होने वाले महीने भर के पर्वतारोहण पाठ्यक्रम के लिए चयनित हो गए। कॉलेज की प्राचार्य प्रोफेसर सीमा मीर ने एनसीसी कैडेट को उसकी सराहनीय उपलब्धि के लिए कॉलेज परिसर में आयोजित एक समारोह में सम्मानित किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि हमें अपने एनसीसी कैडेट पर उसके असाधारण प्रदर्शन और अटूट समर्पण के लिए बेहद गर्व है, जिसने न केवल कॉलेज बल्कि पूरे क्षेत्र को गौरवान्वित किया है। गौरतलब हो कि एनसीसी कैडेट मोहित नथिया ने इस उपलब्धि तक पहुंचने से पहले हिमालयन पर्वतारोहण संस्थान दार्जिलिंग में बुनियादी पर्वतारोहण पाठ्यक्रम पूरा किया, जहां उन्हें पाठ्यक्रम के सर्वश्रेष्ठ छात्र के रूप में चुना गया और आगे अखिल भारतीय पर्वतारोहण अभियान माउंट कान्ह यास्ते-द्वितीय लद्दाख के लिए चुना गया। जहां उन्हें डीजी एनसीसी प्रशस्ति से सम्मानित किया गया। प्राचार्य ने एनसीसी अधिकारी लेफ्टिनेंट (डॉ.) दया राम को उनकी कड़ी मेहनत और समर्पण के लिए बधाई दी जिसके कारण एनसीसी कैडेट ने इतनी बड़ी उपलब्धि दर्ज की। वरिष्ठ संकाय सदस्य, प्रोफेसर आरके पंडिता, प्रोफेसर नीलम भगत, डॉ दिनेश जसरोटिया, डॉ राम सिंह, डॉ राजेश के मन्हास, डॉ यश पॉल शर्मा और अन्य संकाय सदस्यों ने भी अपनी उपस्थिति से इस अवसर की शोभा बढ़ाई।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / सचिन खजूरिया