रायगढ़ में महिला समन्वय द्वारा ‘अखण्ड ॐ नमः शिवाय मंत्र जाप’ शिव भक्ति का उत्सव

रायगढ़ , 18 जुलाई (हि.स.)। आध्यात्मिकता से ओतप्रोत रायगढ़ नगरी एक बार फिर शिवमय होने जा रही है। महिला समन्वय, रायगढ़ के तत्वावधान में 01 अगस्त से 08 अगस्त तक ‘अखण्ड ॐ नमः शिवाय मंत्र जाप’ का दिव्य आयोजन होने जा रहा है। यह सात दिवसीय अनुष्ठान सेवा भारती समिति के मार्गदर्शन में सम्मलेश्वरी मंदिर प्रांगण (राजा महल के पास) में आयोजित किया जाएगा।

इस पावन अवसर पर अखंड मंत्र जाप के माध्यम से वातावरण को शिवमय और सकारात्मक ऊर्जा से परिपूर्ण करने का प्रयास किया जाएगा। दिन-रात चलने वाले इस मंत्र जाप में ‘ॐ नमः शिवाय’ की दिव्य ध्वनि गूंजेगी, जिससे श्रद्धालुओं को आत्मिक शांति एवं ऊर्जा की अनुभूति होगी।

आयोजन के अंतिम दिन, 08 अगस्त को पूर्णाहुति के साथ कार्यक्रम का समापन होगा। इस अवसर पर अभिमंत्रित रुद्राक्ष का वितरण किया जाएगा, जो श्रद्धालुओं के लिए शिव प्रसाद के रूप में एक पावन स्मृति रहेगा।

इस आयोजन का प्रमुख उद्देश्य समाज में आध्यात्मिक चेतना का विस्तार, महिलाओं की सहभागिता को बढ़ावा देना, तथा शिव भक्ति को जन-जन तक पहुँचाना है। यह आयोजन भक्तों को आत्म-साधना, ध्यान और मंत्र शक्ति से जोड़ने का माध्यम बनेगा।

हिन्दुस्थान समाचार / रघुवीर प्रधान

   

सम्बंधित खबर