प्रधानमंत्री से सपरिवार मिले शिवराज, दोनों बेटों की शादी का दिया न्योता
- Admin Admin
- Oct 17, 2024
नई दिल्ली, 17 अक्टूबर (हि.स.)। केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रधानमंत्री कार्यालय में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से गुरुवार को सपरिवार मुलाकात की और अपने दोनों बेटों के विवाह समारोह में शामिल होने के लिए उनको आमंत्रित किया।
शिवराज ने सोशल मीडिया एक्स पर इस मुलाकात की फोटो शेयर करते हुए लिखा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से अपनी धर्मपत्नी साधना और दोनों बेटों कार्तिकेय एवं कुणाल के साथ भेंट की। हमने प्रधानमंत्री को दोनों बेटों की शादी में आने का निमंत्रण दिया और उनसे आशीर्वाद लिया। स्नेह, प्रेम, आत्मीयता और अपनेपन से भरे प्रधानमंत्री जी अभिभावक और बड़े भाई हैं। वह मानवीय संवेदनाओं से भरे अत्यंत सहज और सरल हैं। प्रधानमंत्री से मिलकर मन भावुक हो गया। उनके साथ देश और किसानों के लिए काम करना जीवन का सबसे बड़ा सौभाग्य है।'
-----------
हिन्दुस्थान समाचार / बिरंचि सिंह