वनांचलवासियों को बुनियादी सुविधा दिलाने की मांग लेकर कलेक्ट्रेट पहुंचे शिवसैनिक 

धमतरी, 11 नवंबर (हि.स.)।शिवसेना के पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं ने कलेक्ट्रेट कार्यालय पहुंचकर वनांचल क्षेत्र में रहने वाले लोगों को पर्याप्त मूलभूत सुविधा उपलब्ध कराने की मांग को लेकर कलेक्टर से मिले। मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपकर जल्द ही इन लोगों को सुविधा उपलब्ध कराने की मांग की है।

शिवसेना के जिलाध्यक्ष कृष्णा जगताप, ग्रामीण जिला प्रभारी धर्मेंद्र कौर, मुकुंद पटेल, निर्मला साहू, सोहन ठाकुर, महावीर साहू 11 नवंबर को कलेक्ट्रेट पहुंचे। मुख्यमंत्री के नाम कलेक्टर को सौंपे ज्ञापन में बताया है कि जिले के नगरी वनांचल ब्लाक है। सघन वनांचल के बीच रहने वाले ग्रामीणों के लिए आज भी बुनियादी सुविधा नहीं है। सड़क, बिजली और पानी के लिए तरस रहे हैं, ऐसे ग्रामीणों को बुनियादी सुविधा उपलब्ध कराने की मांग शिव सेना ने शासन-प्रशासन से की है।

सौंपे ज्ञापन में जिले में अतिशीघ्र मेडिकल कालेज खोलने, नक्सल अति संवेदनशील नगर क्षेत्र को पुलिस जिला घोषित करने, बेलरगांव को केंद्र सरकार से अनुमोदन कर तत्काल ब्लाक की स्वीकृति प्रदान करने, सीतानदी अभ्यारण्य क्षेत्र के गांवों में अतिशीघ्र केंद्र सरकार से स्वीकृति प्रदान कर बिजली, दूरभाष, पानी, सड़क, स्वास्थ्य सुविधा, शिक्षा सुविधा, सोंढूर नहर नाली मुहैय्या कराने कराने की मांग की है। वहीं बेलरगांव तहसील में महाविद्यालय, 100 बिस्तर सिविल अस्पताल, राष्ट्रीयकृत बैंक शाखा खोलने, सीतानदी बोरई - बेलरगांव सड़क पर पुल निर्माण, बरबांधा बांध, सिंगनपुर पहाड़ी एवं बासीखाई पहाड़ी पर बड़ा बांध जाएं, भारतमाता सिक्स लेन निर्माण कार्य के चलते छत्तीसगढ़ के विभिन्न मार्ग जर्जर हो चुके हैं, उसे तत्काल मरम्मत एवं निर्माण कराने की मांग की है। सोंढूर जलाशय का नहर नाली विस्तार दुगली, गट्टासिल्ली, भुरसीडोंगरी, आमगांव, घुरावड़ और जैतपुरी तक तत्काल करने की मांग की है।

हिन्दुस्थान समाचार / रोशन सिन्हा

   

सम्बंधित खबर