पति की मौत का सदमा बर्दाश्त न कर सकी पत्नी ने फांसी लगा दी जान
- Admin Admin
- Feb 14, 2025
-दो दिन पहले पति की इलाज के दौरान हुई थी मौत-पति की अर्थी उठने के दो दिन बाद पत्नी ने दे दी जान
हमीरपुर, 14 फरवरी (हि.स.)। राठ कस्बे के खुशीपुरा इलाके में पति के वियोग में गमजदा पत्नी ने शुक्रवार काे अपने मकान के कमरे में नारे से फांसी लगाकर जान दे दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव काे पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
राठ कस्बे के खुशीपुरा इलाके के निवासी प्रदीप सोनी की झाँसी में बीमारी के चलते अस्पताल में इलाज के दौरान मंगलवार की रात करीब साढ़े 11 बजे मौत हो गई थी। बुधवार को परिजनों ने अंतिम संस्कार भी कर दिया था। इधर, प्रदीप सोनी की मृत्यु के बाद उसकी पत्नी पूनम सोनी सदमे में आ गई। गुरुवार की देर रात काे उसने अपने कमरे में फाँसी लगाकर आत्महत्या कर ली। शुक्रवार काे परिजनों ने पूनम का शव फांसी के फंदे पर लटकता हुआ देखा तो उनके होश उड़ गए। परिजनों ने दरवाजा तोड़कर शव को फंदे से नीचे उतारा और पुलिस काे सूचित किया।
मध्य प्रदेश के दतिया निवासी भाई नवीन सोनी ने बहन पूनम की माैत पर ससुरालियों द्वारा बहन को प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है। पूनम अपने पीछे आठ वर्षीय पुत्री नव्या छोड़ गई है। मामले में राठ कोतवाली के प्रभारी इंस्पेक्टर रामआसरे ने बताया कि शव का पोस्टमार्टम कराया गया है। अगर मायके पक्ष से काेई तहरीर मिलती है ताे कार्रवाई अमल में लायी जाएगी।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / पंकज मिश्रा



