शोखुवि-मॉलवॉम सेक्शन के बीच ट्रेन परिचालन को मंजूरी

गुवाहाटी, 29 मार्च (हि.स.)। रेल संरक्षा आयुक्त (सीआरएस) सुमीत सिंघल ने 27 और 28 मार्च को निरीक्षण के बाद नगालैंड के नवनिर्मित शोखुवि-मॉलवॉम (14.64 किमी) बीजी लाइन सेक्शन पर ट्रेनों के परिचालन को मंजूरी प्रदान कर दी है। सीआरएस ने उक्त सेक्शन का वैधानिक निरीक्षण पूरा किया, जो चल रही 82.50 किमी लंबी डिमापुर-कोहिमा नई रेल लाइन परियोजना का एक हिस्सा है।

निरीक्षण के दौरान उनके साथ पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे (पूसीरे) के अंजनी कुमार, मुख्य प्रशासनिक अधिकारी/निर्माण-2, आशुतोष कुमार मिश्रा, नगालैंड परियोजना के मुख्य इंजीनियर/निर्माण/ पूसीरे और विकास सिंह, उप मुख्य इंजीनियर/निर्माण/ डिमापुर/पूसीरे मौजूद थे, जिनके नेतृत्व में सेक्शनल कार्यों का निष्पादन और समापन किया गया। सीआरएस ने उक्त सेक्शन में सफल निरीक्षण और गति परीक्षण के बाद नवनिर्मित रेलवे लाइन पर 90 किमी प्रति घंटे की अधिकतम गति से ट्रेनों के परिचालन को मंजूरी प्रदान की। यह नवनिर्मित लाइन निकट भविष्य में इस मार्ग से और अधिक माल तथा यात्री परिवहन के आवागमन में सहायक होगी।

पूसीरे के सीपीआरओ कपिंजल किशोर शर्मा ने बताया कि 82.50 किमी लंबी (असम में 2.75 किमी और नगालैंड में 79.75 किमी) डिमापुर-कोहिमा नई रेलवे लाइन परियोजना असम के धनसिरी स्टेशन से नगालैंड के कोहिमा के निकट जुब्जा तक जाती है। इस परियोजना में 08 नए स्टेशन- धनसिरी, धनसिरीपार, शोखुवि, मॉलवॉम, फेरिमा, पिफेमा, मेंगुजुमा और जुब्जा हैं। इस परियोजना में 27 बड़े पुल, 149 छोटे पुल, 05 रोड ओवर ब्रिज, 15 रोड अंडर ब्रिज और 31 किमी मार्ग में 20 सुरंगें शामिल हैं। धनसिरी से शोखुवि तक 16.5 किमी का सेक्शन अक्टूबर, 2021 में ही चालू हो चुका है। तदनुसार, शोखुवि से अरुणाचल प्रदेश के नाहरलगुन और मेघालय के मेंदीपाथर तक यात्रीवाही ट्रेन सेवाएं शुरू की गई।

परियोजना पूर्ण होने पर 14.64 किमी लंबा शोखुवि-मॉलवॉम सेक्शन नगालैंड और उससे सटे पूर्वोत्तर के राज्यों के लोगों को देश के बाकी हिस्सों से बेहतर कनेक्टिविटी प्रदान करेगा। इससे क्षेत्र में लघु उद्योगों को विकसित करने और राज्य के पर्यटन को बढ़ावा देने में मदद मिलेगी। यह परियोजना स्थानीय आबादी की ज़रूरतों को पूरा करने के लिए इस पहाड़ी राज्य में लोगों और सामग्रियों के परिवहन पर पर्याप्त लागत में कमी सुनिश्चित करेगी, जिससे यात्रा समय में कमी आएगी।

हिन्दुस्थान समाचार / अरविन्द राय

   

सम्बंधित खबर