दुकान में चोरों ने लाखों का सामान और नकदी पर किया हाथ साफ

हरिद्वार, 20 अप्रैल (हि.स.)। देर रात चोरों ने एक इनवर्टर बैटरी की दुकान में सेंध लगाकर नकदी समेत लाखों की चोरी की घटना को अंजाम दे डाला। घटना रूड़की के सिचिल लाइन कोतवाली क्षेत्र में हुई। चोरी की यह वारदात सीसीटीवी कैमरों में कैद हुई है। पीड़ित ने पुलिस को तहरीर देकर कारवाई की मांग की है।

रूड़की के ढन्डेरी ख्वाजीपुपुर निवासी सुनील कुमार सैनी ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि उनकी इनवर्टर बैटरी की सिविल लाइंस में दुकान है। बताया कि वह 19 अप्रैल की रात को वह अपनी दुकान बंद कर घर गए थे। सुबह फोन आया कि दुकान के ताले टूटे पड़े और सामान बिखरा पड़ा है। जब सुनील सैनी ने दुकान पर जाकर देखा तो वहां रखे 28 हजार रुपये नकद, लैपटॉप और अन्य सामान गायब मिला। इसके साथ ही सीसीटीवी के लिए लगाई गई एलईडी भी चोरी हो गई। सीसीटीवी की रिकॉर्डिंग चेक करने पर देखा कि दो चोर दुकान में रखे सामान को लेकर चोरी करके ले गए हैं। पीड़ित ने पुलिस को मामले की तहरीर दी है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

हिन्दुस्थान समाचार / डॉ.रजनीकांत शुक्ला

   

सम्बंधित खबर