श्रीनगर के चनापोरा में एक दर्जी की दुकान जलकर खाक
- Admin Admin
- Feb 26, 2025

श्रीनगर, 26 फरवरी (हि.स.)। श्रीनगर जिले के चनापोरा इलाके में बुधवार को एक दर्जी की दुकान जलकर खाक हो गई।
अधिकारियों ने बताया कि दुकान ग्राउंड फ्लोर पर है जिसमें आज सुबह आग लग गई। उन्होंने बताया कि सूचना मिलने के तुरंत बाद श्रीनगर मुख्यालय और नौगाम से कई दमकल गाड़ियों को आग पर काबू पाने के लिए भेजा गया। अधिकारियों ने बताया कि आग पर तुरंत काबू पा लिया गया और उसे आस-पास की इमारतों में फैलने से रोक दिया गया। आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है।
हिन्दुस्थान समाचार / सुमन लता