हिसार : एक सप्ताह से सीवरेज व्यवस्था ठप, परेशान दुकानदारों ने लगाया जाम
- Admin Admin
- Jan 20, 2025
करीब तीन घंटे बाद आश्वासन देेने पर खोला जाम हिसार, 20 जनवरी (हि.स.)। जिले के कस्बा आदमपुर में क्रांति चौक-बस स्टेंड रोड पर पिछले एक सप्ताह से ठप सीवरेज व्यवस्था से परेशान दुकानदारों ने साेमवार काे जाम लगा दिया। करीब तीन घंटे जाम के बाद अधिकारियों के आश्वासन पर दुकानदारों का गुस्सा शांत हुआ और जाम हटाया। इस दौरान गुस्साए दुकानदारों ने वन विभाग की सरकारी गाड़ी को भी रोक लिया और आगे नही जाने दिया। दुकानदार विक्रम सिंह, विजय, सचिन, सोनू शर्मा, विनोद बैनीवाल, नीरज, जयपाल, अजय, बलजीत, रोशनलाल, संदीप, कुलदीप, शेरसिंह, राजेश, तुलसी व देवीलाल ने सोमवार को जाम लगाते हुए कहा कि पिछले एक सप्ताह से बस स्टेंड रोड पर सीवरेज व्यवस्था का जनाजा निकला हुआ है। गंदा दूषित पानी सडक़ों पर बहकर संड़ाध मार रहा है जिसके चलते ग्राहक उनकी दुकानों में नहीं आ रहे है। रोषस्वरूप दुकानदारों ने दोपहर को अपनी-अपनी दुकानें बंद कर क्रांति चौक से बस स्टेंड रोड को जाम कर दिया। जाम की सूचना पाकर विधायक चंद्रप्रकाश के पीए परमजीत मावलिया मौके पर पहुंचे और दुकानदारों की समस्याओं को जाना। इसके बाद विभाग के उच्चाधिकारियों को अवगत करवाया गया। इसके बाद जेइ सुरेश ढाका मौके पर पहुंचे। जेई ने बंद सभी मेनहोल को खोलने का आश्वासन दिया। इसके बाद दुकानदारों ने रोड खोल दिया। दुकानदारों ने चेतावनी दी की समस्या का अगर स्थाई समाधान न किया गया तो वे इससे भी बड़ा प्रदर्शन करने का मजबूर होंगे।
हिन्दुस्थान समाचार / राजेश्वर