फरीदाबाद, 4 जनवरी (हि.स.)। नशे के दस इंजेक्शन सहित एक युवक को अपराध शाखा सेक्टर-30 पुलिस टीम ने गिरफ्तार किया है। पुलिस प्रवक्ता के अनुसार अपराध शाखा सेक्टर 30 की टीम चावला कॉलोनी एरिया में गश्त पर थी। गश्त के दौरान अपने गुप्त सूत्रों से आरोपी इरफान खान वासी गोच्छी के पास नशे के इंजेक्शन होने की सूचना प्राप्त हुई, जिस पर कार्रवाई करते हुए आरोपी इरफान खान को चावला कॉलोनी एरिया से 10 इंजेक्शन मार्का पेटाजोसिन सहित काबू किया। जिस पर आरोपी के विरुद्ध थाना शहर बल्लभगढ़ में नशा तस्करी की धाराओं के अंतर्गत मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की गई है। आरोपी से पूछताछ में सामने आया कि वह 20 नशे के इंजेक्शन 100 प्रति इंजेक्शन के हिसाब से खरीद कर लाया था। 10 इंजेक्शन उसने बेच दिए, आरोपी को पूछताछ के बाद अदालत में पेश कर नियमानुसार कार्रवाई की गई है।
हिन्दुस्थान समाचार / -मनोज तोमर