ब्रम्हलीन महंत महेंद्र नाथ योगी को संतों ने दी श्रद्धांजलि, कार्यक्रम में नेपाल व रुस से पहुंचे संत

Rushi sant pujan karte

बलरामपुर,23 नवंबर (हि.स.)।शक्तिपीठ मंदिर देवीपाटन में ब्रह्मलीन महंत महेंद्र नाथ योगी के 24वें पुण्यतिथि पर चल रहे साथ दिवसीय श्री राम कथा व अन्य धार्मिक कार्यक्रम के अंतिम दिन श्रद्धांजलि कार्यक्रम व संत सम्मेलन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में देश के प्रमुख मठ मंदिरों के साथ ही नेपाल तथा रूस से भी संतों ने पहुंच ब्रम्हलीन महंत को श्रद्धांजलि अर्पित की। देवीपाटन मंदिर में श्रद्धालुओं के भारी भीड़ को लेकर सुरक्षा के कडे इंतजाम रहे। समापन पर वृहद भंडारा कार्यक्रम भी किया गया।

देवीपाटन मंदिर में 16 नवंबर से सात दिवसीय श्री राम कथा, अखंड रामायण व संत सम्मेलन कार्यक्रम चल रहा है। चल रहे कार्यक्रम में मुख्यमंत्री योगी भी पहुंच चुके हैं। कल शुक्रवार की दिन रात्रि राम कथा के समापन पश्चात श्रद्धांजलि कार्यक्रम किया गया। जिसमें संतों ने ब्रह्मलीन महंत को श्रद्धांजलि अर्पित की।

कार्यक्रम में प्रमुख रूप से नेपाल के डांग चौखड़ा पीर रतन नाथ योगी मठ के महंत सूरत नाथ योगी, डा. नारायन नाथ योगी,अयोध्या से राम जन्म दास, दिल्ली गोरक्षनाथ मंदिर से अनंत नाथ,महेश्वर नाथ,रुस के मास्को सिटी गोरक्षनाथ मंदिर से तूर्या नाथ, बेल्जियम से स्वाफात नाथ योगी, हरियाणा महंत दीना नाथ सहित प्रदेश के अन्य क्षेत्रों से बड़ी संख्या में संत पहुंचे थे। कार्यक्रम में संतों ने हिंदुत्व का अलख जगाते हुए ब्रम्हलीन महंत को श्रद्धांजलि अर्पित की। चल रहे कार्यक्रम के बीच 20 नवंबर को सीएम योगी भी देवीपाटन मंदिर पहुंच श्रद्धांजलि अर्पित कर चुके हैं।

कार्यक्रम में देवीपाटन पीठाधीश्वर मिथलेश नाथ योगी ने श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए आए हुए सभी संतो के प्रति आभार प्रकट किया।

श्रद्धांजलि कार्यक्रम के उपरांत बृहद भंडारा कार्यक्रम का आयोजन किया गया जो की देर रात्रि तक चलता रहा। भंडारा में देवीपाटन ,तुलसीपुर ,ओड़ाझार कलां,व आसपास के बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने पहुंच भंडारा में शामिल हुए। भंडारा में विधायक पलटू राम, भाजपा जिला अध्यक्ष प्रदीप सिंह, बलरामपुर नगर पालिका अध्यक्ष धीरेंद्र सिंह धीरू, ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि प्रवीण सिंह विक्की,विष्णु देव गुप्ता भी शामिल हुए।

हिन्दुस्थान समाचार / प्रभाकर कसौधन

   

सम्बंधित खबर