शिवखोड़ी धाम में श्रावण महोत्सव की हुई शुरुआत

पौनी। भगवान शिव शंकर जी के धार्मिक स्थल श्री शिवखोड़ी धाम में श्रावण महीने के पहले सोमवार से श्रावण महोत्सव की शुरुआत हर हर महादेव और बम बम भोले के जयघोष के साथ हुई। इस के साथ ही पूरे एक महीने तक चलने वाले श्रावण महोत्सव में धार्मिक व आध्यात्मिक कार्यक्रम भी शुरू हुए। पहले सोमवार की सुबह टूरिस्ट रिसेप्शन सेंटर रनसू में योग करने के साथ ही मेडिटेशन भी किया गया। इस के बाद आधार शिविर रनसू से भोले के जयघोष के साथ कावड़ यात्रा को शिव गुफा तक निकाला गया। रनसू से शिव गुफा तक पूरे रास्ते में कावड़ यात्रा में शामिल लोग पैदल चलते हुए पहुंचे। यात्रा में स्थानीय लोगों के साथ ही जिला प्रशासन के अधिकारी और शिवखोड़ी में आए श्रद्धालु भी शामिल हुए। शिवगुफा के बाहर ओपचारिकता निभा कर श्रावण महोत्सव की शुरुआत करने का रिबन काटा गया। गुफा के बाहर बनाए गए यज्ञशाला में हवन और पूजन करने के साथ ही रुद्राभिषेक भी किया गया। डीसी रियासी विशेष पाल महाजन भी रुद्राभिषेक में बैठे और पूजा की। गुफा के भीतर मजूद प्राकृतिक शिवलिंग पर जलाभिषेक करने के साथ ही आरती व पूजा की गई। श्री शिवखोड़ी श्राइन बोर्ड के पंडितों ने मंत्रोच्चारण कर पूजा करवाई। शिवखोड़ी के आधार शिविर की टीआरसी में भजन कीर्तन का कार्यक्रम हुआ जिस में स्थानीय गायकों ने भगवान शिव की महिमा का गुणगान भजन गा कर किया। श्रवण महीने के पहले सोमवार को शिवखोड़ी धाम में भगवान शिव के दर्शनों को भीड़ उमड़ी थी। इस कार्यक्रम का आयोजन जिला प्रशासन रियासी और टूरिज्म विभाग की तरफ से किया गया।

 

   

सम्बंधित खबर