बहुचर्चित श्रवण हत्याकांड में आरोपित बाबू खान की जमानत याचिका स्वीकृत
- Admin Admin
- Jun 27, 2025

लखनऊ, 27 जून(हि.स.)। लखनऊ के बहुचर्चित श्रवण हत्याकांड में इलाहाबाद हाईकोर्ट की लखनऊ पीठ के जस्टिस पंकज भाटिया और जस्टिस छितिज शैलेंद्र की वेकेशन बेंच ने आरोपित बाबू खान की जमानत याचिका स्वीकृत कर ली।
हाईकोर्ट की वेकेशन बेंच ने समानता के आधार पर बाबू खान को जमानत दी है। इसके पीछे इसी मामले में दूसरे आरोपित अजय पटेल को पहले से 21 अप्रैल 2025 को जमानत मिली बतायी जा रही है।
बेंच ने अपने आदेश में कहा कि अभियोजन पक्ष उसके खिलाफ साजिश रचने का कोई भी प्रथम दृष्टया प्रमाण पेश करने में विफल रहा है। इसी आधार को ध्यान में रखते हुए बाबू खान की जमानत याचिका पर भी विचार किया गया।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / श.चन्द्र