खेलों के माध्यम से भगवत भक्ति में लोगों को जोड़ने का विशेष प्रयास, 14 काे श्री गौर पूर्णिमा और पुष्प होली का उत्सव मनाएंगे

बीकानेर, 12 मार्च (हि.स.)। अंतरराष्ट्रीय कृष्ण भावनामृत संघ (इस्कॉन) बीकानेर शाखा के तत्वावधान में 14 मार्च 2025 को होटल वृंदावन रिजेंसी , बीकानेर में श्री गौर पूर्णिमा (भगवान चैतन्य महाप्रभु का आविर्भाव दिवस) और पुष्प होली का उत्सव धूमधाम से मनाया जाएगा। यह कार्यक्रम दोपहर 12 बजे से प्रारंभ होगा। भगवान की प्रसन्नता के लिए विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश किए जाएँगे। कुछ भक्त कीर्तन करेंगे तथा कुछ भक्त ली के भजनों पर नृत्य पेश करेंगे। इस कार्यक्रम में सबसे सुंदर आकर्षण रहेगा नाटक और आध्यात्मिक खेल - IYF इस्कॉन यूथ फोरम बीकानेर से जुड़े इंजीनियरिंग कॉलेज बीकानेर एवं अन्य कॉलेजों के विद्यार्थियों और व्यवसायियों द्वारा नाटक प्रस्तुत किए जाएँगे जिसमें महाप्रभु की विभिन्न लीलाओं का वर्णन होगा। कार्यक्रम में कई प्रकार के खेलों के माध्यम से भगवत भक्ति में लोगों को जोड़ने का विशेष प्रयास किया जाएगा। इस मौके पर सभी भक्तों द्वारा गौर निताई का पंचामृत से अभिषेक किया जाएगा और भगवान को 56 भोग अर्पण किए जाएँगे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / राजीव

   

सम्बंधित खबर