श्रीकृष्ण-बलराम करेंगे नए वर्ष पर करेंगे आशीर्वाद की बौछार

श्रीकृष्ण-बलराम करेंगे नए वर्ष पर करेंगे आशीर्वाद की बौछार

जयपुर, 30 दिसंबर (हि.स.)। राजधानी जयपुर का गुप्त वृन्दावन धाम नए वर्ष पर साल का सबसे बड़ा आयोजन करने जा रहा है। श्रीकृष्ण-बलराम नव वर्ष में जनमानस पर आशीर्वाद बरसाने के लिए गुलाबी नगरी में रथ यात्रा पर निकलेंगे। पूरा जयपुर हरिनाम संकीर्तन की धुन पर भाव विभोर होकर नृत्य करेगा। दो जनवरी की दोपहर बाद जयपुर के गुप्त वृन्दावन धाम की तरफ से शोभायात्रा का आयोजन होगा। शोभा यात्रा का शुभारम्भ श्री आनंद कृष्ण बिहारी जी के मंदिर से होगा। इसके बाद त्रिपोलिया गेट, चौड़ा रास्ता, बापू बाज़ार, जौहरी बाज़ार, बड़ी चौपड़ से वापसी में त्रिपोलिया बाज़ार, छोटी चौपड़, त्रिपोलिया गेट से होते हुए श्री आनंद कृष्ण बिहारी जी मंदिर पर समाप्त होगी। इस विशेष शोभा यात्रा में पूरे जयपुर शहर से लाखों लोग शामिल होंगे और अपने नए वर्ष की शुरुआत श्रीकृष्ण-बलराम के आशीर्वाद के साथ करेंगे।

गुप्त वृन्दावन धाम की शोभायात्रा के लिए श्रीकृष्ण-बलराम के रथ को विशेष रूप से सजाया गया है। इस रथ पर जयपुर के महलों पर दिखने वाली सुनहरी नक्काशी की गई है। रथ की बनावट जयपुर के कारीगरों की द्वारा गई है। श्रीकृष्ण-बलराम के रथ को बेंगलुरु, दिल्ली, वृन्दावन से मंगवाए विशेष फूलों से सजाया गया है।

गुप्त वृन्दावन धाम के अध्यक्ष अमितासना दास ने बताया कि नए वर्ष के पहले दिन मंदिर भक्तों के लिए दिन भर खुला रहेगा। उन्होंने बताया कि जो व्यक्ति भगवान श्री कृष्ण को उनके रथ पर देख लेता है वह इस भौतिक जगत में फिर जन्म नहीं लेता।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / दिनेश

   

सम्बंधित खबर