प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने वाली बेटियों के लिए लगाएंगे निशुल्क कक्षाएं
- Admin Admin
- Jan 14, 2025
बीकानेर, 14 जनवरी (हि.स.)। श्री मक्खन जोशी वेलफेयर सोसायटी द्वारा प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने वाली बेटियों के निःशुल्क कोचिंग क्लासेज लगाई जाएंगी। इसके लिए 'अफसर बिटिया' अभियान चलाया जाएगा।
उप मुख्यमंत्री डॉ. प्रेम चंद बैरवा ने मंगलवार को जयपुर में इसके पोस्टर का विमोचन किया। डॉ. बैरवा ने कहा कि बेटियों को आगे बढ़ने का अवसर देना अनुकरणीय है। केंद्र और राज्य सरकार द्वारा बेटियों के लिए अनेक योजनाएं और कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं। सोसायटी द्वारा इनका प्रचार-प्रसार भी किया जाए। उन्होंने कहा कि 'अफसर बिटिया' अभियान का जरूरतमंद बेटियों को प्रत्यक्ष लाभ मिलेगा और बेटियां आगे बढ़ेंगी।
सोसायटी सचिव अविनाश जोशी ने बताया कि संस्था द्वारा प्रतिवर्ष सामाजिक सरोकार से जुड़े कार्य संचालित किए जाते हैं। यह वर्ष बालिका शिक्षा को समर्पित रहेगा। इसके तहत प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे बेटियों के लिए कक्षाएं लगाई जाएंगी। इसके लिए प्रशिक्षित शिक्षकों का पैनल तैयार किया जाएगा। साल भर चलने वाली कक्षाओं के लिए बेटियों का चयन जल्दी ही किया जाएगा।
उन्होंने बताया कि संस्था द्वारा युवा, वृद्ध और महिलाओं को समर्पित विभिन्न कार्यक्रम किए गए। अभियान प्रभारी डॉ. मीनाक्षी शर्मा ने बताया कि 'अफसर बिटिया' अभियान के लिए इच्छुक बेटियां कार्यालय समय के दौरान अपना आवेदन प्रधानमंत्री कौशल केंद्र नयाशहर और पंडित दीनदयाल उपाध्याय शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय में कर सकते हैं।
विधायक ने अर्पित किए श्रद्धासुमन
राजस्थान पुष्करणा ब्राह्मण परिषद द्वारा मंगलवार को मक्खन जोशी की पुण्यतिथि पर जयपुर में श्रद्धांजलि कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस दौरान बीकानेर (पश्चिम) विधायक जेठानंद व्यास सहित परिषद के प्रदेश अध्यक्ष महेश व्यास, जोगेंद्र शर्मा, रामदयाल पंचारिया, दिनेश सांखला, राजा व्यास, मिथुन व्यास और नवनीत पुरोहित आदि ने मक्खन जोशी को श्रद्धा सुमन अर्पित किए।
इस दौरान बीकानेर के पंडित दीनदयाल उपाध्याय शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय में भी श्रद्धांजलि सभा आयोजित की गई। इस दौरान डॉ. मीनाक्षी शर्मा, अंजलि रंगा, मीता माथुर, राधा जोशी, चांद शर्मा, रामप्रकाश, आशा व्यास आदि मौजूद रहे। इस दौरान स्व. श्री मक्खन जोशी के व्यक्तित्व-कृतित्व का स्मरण किया गया।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / राजीव