द्वारिका से चली श्री कृष्ण रथ यात्रा बुधवार को जयपुर आएगी
- Admin Admin
- Mar 11, 2025

जयपुर, 11 मार्च (हि.स.)। संयुक्त भारतीय धर्म संसद के तत्वावधान में एवं मेहंदीपुर बालाजी मंदिर के महंत डॉ. नरेशपुरी के सानिध्य में श्रीकृष्ण जन्मभूमि मुक्ति आंदोलन के अंतर्गत निकाली जा रही पहली श्रीकृष्ण रथ यात्रा बुधवार, 13 मार्च को शाम 4 बजे जयपुर पहुंचेगी। यह यात्रा द्वारिका से मथुरा की ओर जा रही है।
संयुक्त भारतीय धर्म संसद के प्रदेश अध्यक्ष राव प्रहलाद सिंह देवपुरा ने बताया कि यह यात्रा दूदू, बगरू, भांकरोटा होते हुए जयपुर में प्रवेश करेगी। शहर में त्रिपोलिया गेट के पीछे स्थित श्री आनंद कृष्ण बिहारी जी मंदिर से श्रद्धालु एकत्रित होकर श्रीकृष्ण रथ के साथ गोविंद देवजी मंदिर पहुंचेंगे। वहाँ श्रीकृष्ण जन्मभूमि की मुक्ति और भव्य मंदिर निर्माण के लिए विशेष प्रार्थना की जाएगी।
यात्रा दो दिन जयपुर में विश्राम के बाद 15 मार्च को वीर हनुमान मंदिर (एनबीसी के सामने) से रवाना होगी। जयपुर जिला अध्यक्ष पंकज शर्मा के नेतृत्व में यह यात्रा आगे बढ़ते हुए सीकर, झुंझुनूं, पिलानी, हिसार, जींद, नारनौल, भिवाड़ी, अलवर, बांदीकुई, मेहंदीपुर बालाजी होते हुए 23 मार्च को मथुरा पहुंचेगी।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / दिनेश