जवाहर कला केंद्र में श्री राम कला महोत्सव शिविर एवं कार्यशाला का हुआ शुभारंभ

जयपुर, 11 जनवरी (हि.स.)। जवाहर कला केंद्र की ओर से शनिवार को 10 दिवसीय श्री राम कला महोत्सव का शुभारंभ किया गया। महोत्सव का शुभारंभ शनिवार सुबह चतुर्दिक गैलेरी में हुआ। यह आयोजन अयोध्या स्थित श्री राम मंदिर की प्राण-प्रतिष्ठा की प्रथम वर्षगांठ के उपलक्ष में किया जा रहा है। वरिष्ठ चित्रकार संदीप सुमहेन्द्र के क्युरेशन में हो रहे महोत्सव के तहत होने वाले शिविर में 20 वरिष्ठ एवं युवा चित्रकार भाग ले रहे हैं। ये सभी श्री राम के अलग-अलग जीवन प्रसंगों का चित्रण करेंगे। इस दौरान तैयार पेंटिंग्स की 16 से 20 जनवरी तक चतुर्दिक आर्ट गैलेरी में प्रदर्शनी लगाई जायेगी।

वहीं कार्यशाला में राजस्थान स्कूल ऑफ आर्ट्स, राजस्थान यूनिवर्सिटी के दृश्य कला विभाग और निम्स यूनिवर्सिटी के कला विद्यार्थियों ने भी हिस्सा ले रहे हैं। वरिष्ठ चित्रकार सभी विद्यार्थियों को राजस्थान की पारम्परिक चित्रण शैली, रंग संयोजन और कम्पोजीशन की बारीकियां सीखा रहे हैं।

शुभारंभ के अवसर जेकेके के सहायक निदेशक अब्दुल लतीफ उस्ताद, डिप्टी जनरल मैनेजर भरत सिंह, ऑडियो विसुअल ऑफिसर अनिल शर्मा और कंसलटेंट प्रोग्राम मैनेजर डॉ. चन्द्रदीप हाडा उपस्थित रहे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / दिनेश

   

सम्बंधित खबर