श्री खाटू श्याम मंदिर में होगी स्वामी बाल भरत महाराज की कथा

लखनऊ,06 अगस्त (हि.स.)। कथा व्यास क्रान्तिकारी व्याख्याता स्वामी बाल भरत महाराज गुरूवार से गोमती किनारे स्थित श्री खाटू श्याम मंदिर के प्रांगण में संगीतमयी श्रीमद भागवत कथा कहेंगे। कथा प्रतिदिन सायंकाल 04 बजे से रात्रि 08 बजे तक होगी।

कथा के आयोजक प्रदीप कुमार अग्रवाल ने हिन्दुस्थान समाचार को बताया कि वैकुण्ठवासी श्री रूपनारायण अग्रवाल 'बच्चे लाला' की पावन स्मृति में श्रीमद भागवत कथा का आयोजन हो रहा है। कलश यात्रा गुरूवार को प्रात:09 बजे गाजे बाजे के साथ श्री हनुमान मंदिर से कथा स्थल के लिए प्रस्थान करेगी। 07 अगस्त से 13 अगस्त तक प्रतिदिन कथा होगी। 14 अगस्त को भव्य महाप्रसादी का कार्यक्रम होगा।

हिन्दुस्थान समाचार / बृजनंदन

   

सम्बंधित खबर