![](/Content/PostImages/e8ef6518dcea3361e299d1e0e76b5688_94541574.jpg)
जयपुर, 5 फ़रवरी (हि.स.)। श्री जगद्गुरू पारमार्थि न्यास की ओर से ओर से गोविंद देवजी मंदिर के पास स्थित श्री जगद्गुरु आश्रम में 14 से 20 फरवरी तक श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन किया जाएगा। इसके पोस्टर का विमोचन स्वामी राजेश्वराश्रम महाराज के सान्निध्य में किया गया।
आयोजन समिति के जुगल किशोर अग्रवाल ने बताया कि कथा के मुख्य यजमान समाजसेवी चंद्रमहेश झालानी होंगे। आश्रम के संरक्षक शंकर लाल खूंटेटा ने बताया कि कथा व्यास भगवद भूषण आचार्य डॉ ब्रज बिहारी महाराज दोपहर एक से शाम चार बजे तक अपनी मधुर वाणी में कथा रसपान कराएंगे। पोस्टर विमोचन के अवसर पर न्यास के सचिव सत्यनारायण तिवाड़ी, राजीव भार्गव , नवल बिहारी तांबी सहित कई अन्य उपस्थित थे। कथा का शुभारंभ 14 फरवरी को दोपहर 12 बजे गोविंद देवजी मंदिर से गाजेबाजे के साथ निकलने वाली कलश यात्रा के साथ होगा। प्रथम दिन भागवत महात्म्य, परीक्षित जन्म, शुकदेव आगमन की कथा होगी। बद्रीनारायण गौड़, भोजराज शर्मा, राजीव भार्गव, आदित्य परिहार, जुगल किशोर गर्ग कथा के यजमान रहेंगे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / दिनेश