श्रीमद् भागवत कथा काे अपने जीवन में उतारें : देविका देवी

मुरादाबाद, 6 फरवरी (हि.स.)। श्री परिवार दिव्य महायज्ञ समिति ट्रस्ट द्वारा आयोजित सात दिवसीय पीतांबरा देवी महायज्ञ एव श्रीमद्भागवत कथा के सातवें व अंतिम दिन गुरुवार को प्रातः कालीन सत्र में पूर्ण आहुति यज्ञ हुआ। शाम के सत्र में वृंदावन धाम से पधारीं बाल व्यास देवी देविका देवी ने कहा कि सात दिवसीय श्रीमद् भागवत कथा में आपने जो भी सुना है, उसे अपने जीवन में अवश्य उतारें। श्रीमद्भागवत के श्रवण मात्र से व्यक्ति तर जाता है। पूर्ण आहुति महायज्ञ श्री परिवार पीठाधीश्वर पंडित कृष्णा स्वामी के निर्देशन में महायज्ञ संचालक आचार्य कामेश्वर मिश्र, पंडित तेजनारायण, पंडित जगदंबा प्रसाद द्वारा संपन्न कराया गया।

इस अवसर पर संरक्षक केके गुप्ता, अध्यक्ष अंरविद अग्रवाल जौनी, सुधीर श्रीवास्तव, आशुतोष गुप्ता अभिषेक सिंह, अमित अग्रवाल, अंशुल सिंघल, करनवीर सिंह, मुकेश त्यागी, अवनीत सक्सेना, दिनेश अग्रवाल, विपिन अग्रवाल, वरुण नरेश सक्सेना, मुकेश दत्त कौशिक, मीडिया प्रभारी विकास ममगई, प्रणीत गुप्ता, भावना गुप्ता आदि उपस्थित रहे।

हिन्दुस्थान समाचार / निमित कुमार जायसवाल

   

सम्बंधित खबर