शुभम भट्ट का भारतीय सेना में लेफ्टिनेंट पद के लिए चयन, देश में 33वां स्थान

नैनीताल, 2 मार्च (हि.स.)। कुमाऊं विश्वविद्यालय के डीएसबी परिसर के पूर्व छात्र शुभम भट्ट ने। मूल रूप से अल्मोड़ा जनपद के भापु गांव के रहने वाले शुभम का चयन एसएसबी प्रयागराज के माध्यम से ओटीए (ऑफिसर्स ट्रेनिंग एकेडमी) चेन्नई मद्रास के लिये हुआ है। यही नहीं बेहद कठिन मानी जाने वाली इस परीक्षा में उन्होंने अखिल भारतीय स्तर पर 33वां स्थान प्राप्त कर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया है।

शुभम भट्ट ने इंटरमीडिएट तक की शिक्षा अंबाला से प्राप्त की। इसके बाद उन्होंने डीएसबी परिसर नैनीताल से स्नातक किया। यहां पढ़ाई के दौरान भी उन्होंने मेहनत का प्रदर्शन करते हुए वर्ष 2023 में गणतंत्र दिवस (आरडीसी) परेड में प्रतिभाग किया और इसके बाद महानिदेशक एनसीसी नई दिल्ली के द्वारा आयोजित वाईईपी (युवाआदन-प्रदान कार्यक्रम) वियतनाम के लिए चयनित हुए। इस कार्यक्रम में वे उत्तराखंड से एकमात्र सर्वश्रेष्ठ कैडेट घोषित किए गए।

शुभम के पिता महेश भट्ट किसान हैं और माता हेमा भट्ट गृहिणी हैं। शुभम ने अपनी सफलता का श्रेय माता-पिता, गुरुजनों, अंबाला निवासी ताऊ एनके भट्ट व ताई हंसा भट्ट व परिवारजनों को दिया है। शुभम की इस शानदार उपलब्धि पर कुमाऊं विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. दीवान सिंह रावत, रजिस्ट्रार डॉ. मंगल सिंह मंद्रवाल, निदेशक प्रो. नीता बोरा शर्मा, प्रो. संजय पंत, प्रो. ललित तिवारी, एनसीसी अधिकारी प्रो. हरीश चंद्र सिंह बिष्ट, एडवोकेट डॉ. ललित जोशी व कैलाश जोशी सहित कई गणमान्य लोगों ने बधाई दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। है।

हिन्दुस्थान समाचार / डॉ. नवीन चन्द्र जोशी

   

सम्बंधित खबर