खुशखबरी: हिसार के श्यामसुख गांव का लिंगानुपात में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन
- Admin Admin
- Apr 01, 2025

गांव की जनसंख्या 5047, लिंगानुपात दर्ज किया गया 1593जिला स्तरीय मासिक पीएनडीटी समीक्षा बैठक आयोजितहिसार, 1 अप्रैल (हि.स.)। जिले के श्यामसुख गांव को सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले गांव के रूप में चुना गया है। इस गांव की जनसंख्या 5047 है और यहां लिंगानुपात 1593 दर्ज किया गया, जो अत्यंत सराहनीय है। गांव का यह चयन लघु सचिवालय के वीसी सभागार में जिला स्तरीय मासिक पीएनडीटी समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया। मंगलवार को हुई बैठक की अध्यक्षता अतिरिक्त उपायुक्त सी. जयाश्रद्धा ने की। इसमें जिले में लिंगानुपात की स्थिति, पीएनडीटी और एमटीपी एक्ट के तहत की गई कार्रवाई, निरीक्षणों की समीक्षा तथा जनजागरूकता अभियानों की प्रगति पर विस्तार से चर्चा की गई।एडीसी सी. जयाश्रद्धा ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि जिन क्षेत्रों में जन्म पंजीकरण में देरी हो रही है, उन क्षेत्रों में विशेष निगरानी की जाए और असामान्य लिंगानुपात वाले गांवों में की एएनएम व आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं की जबाबदेही सुनिश्चित की जाए। उन्होंने स्पष्ट किया कि प्रशासन लिंगानुपात सुधार के लिए प्रतिबद्ध है और किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।एडीसी सी. जयाश्रद्धा ने कहा कि वे स्वयं प्रत्येक सप्ताह में दो दिन कम लिंगानुपात वाले गांवों की सरपंच, आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं व एएनएम के साथ बैठक कर स्थिति की समीक्षा कर रही है। एडीसी ने सिविल सर्जन को भी निर्देश दिए गए कि सभी अल्ट्रासाउंड और एमटीपी सेंटरों में सीसीटीवी कैमरों का निरीक्षण किया जाना सुनिश्चित हो और मरीजों के रजिस्टर में सही जानकारी दर्ज की जाए, ताकि किसी भी प्रकार की अनियमितता को रोका जा सके।बैठक में जिले के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों और चयनित गांवों में लिंगानुपात के आंकड़ों की समीक्षा की गई। सिविल सर्जन डॉ. सपना गहलावत ने अवगत कराया कि मार्च माह में पीएनडीटी एक्ट के तहत एक छापेमारी की गई। इसके अलावा, जिले में पंजीकृत 113 अल्ट्रासाउंड और 52 एमटीपी केंद्रों में से 50 केंद्रों का निरीक्षण किया गया। अतिरिक्त उपायुक्त सी. जयाश्रद्धा ने बैठक में कहा कि जिला प्रशासन लिंगानुपात में सुधार और पीएनडीटी अधिनियम के प्रभावी क्रियान्वयन के लिए पूरी तरह से प्रतिबद्ध है। आगामी महीनों में निरीक्षण और छापेमारी की संख्या बढ़ाई जाएगी, साथ ही जनजागरूकता अभियानों को और अधिक सशक्त किया जाएगा, ताकि समाज में लैंगिक समानता को बढ़ावा मिल सके। बैठक में बरवाला एसडीएम डॉ. वेदप्रकाश बेनीवाल, हिसार एसडीएम ज्योति मित्तल, सीईओ जिला परिषद हरबीर सिंह, जिला विकास एवं पंचायत अधिकारी नरेन्द्र सिंह, सिविल सर्जन डॉ. सपना गहलावत, डीआईओ दीपक भारद्वाज सहित संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।
हिन्दुस्थान समाचार / राजेश्वर