सीएसजेएमयू ने रंगशिला प्रोडक्शन के साथ किया एमओयू, छात्रों को रंगमंच की दुनिया में पहचान बनाने का मिलेगा मौका

कानपुर, 22अप्रैल (हि. स.)। रंगशिला प्रोडक्शन के साथ इस समझौता से हमारे छात्रों के लिए नई संभावनाओं के द्वार खोलेगा। इनके साथ मिलकर हमारे छात्र नाटक, अभिनय, निर्देशन और अन्य क्रिएटिव क्षेत्रों में प्रेक्टिकल नालेज प्राप्त कर सकेंगे। इस सहयोग से न केवल छात्रों को प्रशिक्षण मिलेगा, बल्कि उन्हें रंगमंच की दुनिया में अपनी पहचान बनाने का भी अवसर मिलेगा। यह बातें मंगलवार को छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय में मुंबई स्थित रंगशिला प्रोडक्शन हाउस के साथ एक एमओयू पर हस्ताक्षर करते हुए विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. विनय कुमार पाठक ने कही।

रंगशिला प्रोडक्शन के फाउंडर और फिल्म डायरेक्टर अवनीश मिश्रा ने बताया कि इस एमओयू के माध्यम से छात्रों को वर्कशॉप, कोर्सेज और फैकल्टी एक्सचेंज के माध्यम से फिल्म मेकिंग के लिए प्रशिक्षित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि हमारा उद्देश्य हमेशा से यही रहा है कि हम थिएटर और परफॉर्मिंग आर्ट्स को सिर्फ एक मंच तक सीमित न रखें, बल्कि उसे शिक्षा का एक अहम हिस्सा बनाएं। इसी सोच के साथ हम सीएसजेएमयू से जुड़े हैं, ताकि छात्र सिर्फ पढ़ाई ही नहीं, बल्कि अभिव्यक्ति, और क्रिएटीविटी भी सीखें।

स्क्रिप्ट राइटर सचिन मालवीय ने कहा कि हम मानते हैं कि आर्ट सिर्फ मंच पर नहीं, जीवन के हर पहलू में होती है और जब छात्र थिएटर से जुड़ते हैं, तो वे केवल कलाकार नहीं, संवेदनशील और जिम्मेदार नागरिक भी बनते हैं। इस एमओयू के ज़रिए हम यह तय करना चाहते हैं कि छात्रों को थ्योरी के साथ-साथ प्रैक्टिकल अनुभव भी मिले। वे सीखें, प्रैक्टिस करें, नए नए प्रयोग करें,गलतियां करें और फिर कुछ नया रचें।

पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ विशाल शर्मा ने कहा कि रंगशिला प्रोडक्शन जैसे प्रतिष्ठित और क्रिएटिव ऑर्गनाइजेशन के साथ यह साझेदारी न केवल हमारे छात्रों के लिए एक नई दिशा प्रदान करेगी, बल्कि हमारे शैक्षणिक दृष्टिकोण को भी उन्नत करेगी।

इस अवसर पर कुलसचिव डॉ. अनिल कुमार यादव, डॉ. दिवाकर अवस्थी, डॉ. ओम शंकर गुप्ता, डॉ. जितेंद्र डबराल, डॉ. रश्मि गौतम, प्रेम किशोर शुक्ला और सागर कनौजिया आदि उपस्थित रहे।

हिन्दुस्थान समाचार / मो0 महमूद

   

सम्बंधित खबर