जोधपुर, 30 सितम्बर (हि.स.)। लेह में हिंसा के बाद गिरफ्तार जलवायु कार्यकर्ता सोनम वांगचुक इन दिनों जोधपुर सेंट्रल जेल में बंद हैं। मंगलवार को उनसे मिलने सीपीआईएम के नेता और सीकर सांसद अमराराम अपने समर्थकों के साथ पहुंचे। सुरक्षा कारणों के कारण जेल प्रशासन ने उन्हें सोनम वांगचुक से नहीं मिलने दिया। इस पर नाराज अमराराम और उनके समर्थकों ने जेल के बाहर वांगचुक के समर्थन में नारेबाजी की।
गौरतलब है कि सोनम वांगचुक के आने के बाद से जोधपुर सेंट्रल जेल के अंदर और बाहर सुरक्षा कड़ी की गई है। वांगचुक से मिलने से किसी को इजाजत नहीं है।
हिन्दुस्थान समाचार / सतीश



