सिलचर में मतगणना केंद्र पर जबरदस्त मारपीट, पुलिसकर्मी सहित दो घायल
- Admin Admin
- May 11, 2025

कछार (असम), 11 मई (हि.स.)। सिलचर विधानसभा सीट के मतगणना केंद्र पर रविवार को जबरदस्त मारपीट की घटना घटी। आईएसटीटी स्थित केंद्र पर दो निर्दलीय प्रत्याशियों के समर्थकों के बीच हिंसक झड़प हो गई। इस झगड़े में एक प्रत्याशी का समर्थक चंद्रसेन दास और एक कांस्टेबल गंभीर रूप से घायल हो गए।
घटना के बाद पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए चार लोगों को हिरासत में लिया है। मारपीट बरखला विधानसभा क्षेत्र के तापांग जिला परिषद के तहत चेंकुरी इलाके के दो निर्दलीय उम्मीदवारों के समर्थकों के बीच हुई।
बताया जा रहा है कि एक प्रत्याशी को केवल 12 वोटों की बढ़त मिलने के बाद यह हिंसा भड़क उठी। पुलिस फिलहाल स्थिति को नियंत्रित करने में जुटी है और इलाके में सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है।
हिन्दुस्थान समाचार / श्रीप्रकाश