पूर्वी चंपारण,29 नवंबर (हि.स.)। जिले के सुगौली नगर पंचायत के गांधी आश्रम में शनिवार को रामगढ़वा के पत्रकार रेयाज आलम उर्फ लड्डू के आकस्मिक निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया गया।
शोक सभा की अध्यक्षता पत्रकार शिवेश झा ने किया। सभा की शुरुआत दिवंगत आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन रखकर की गई। उपस्थित पत्रकारों ने ईश्वर से प्रार्थना करते हुए कहा कि रेयाज आलम का इस तरह असमय जाना पत्रकारिता जगत के लिए अपूरणीय क्षति है।शोक सभा को संबोधित करते हुए पत्रकार विश्वजीत झा ने कहा कि रेयाज आलम निर्भीक पत्रकार थे, जिनकी पहचान पूरे जिले में थी।
दो दशक से अधिक समय तक उन्होंने पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय रहते हुए समाज और पत्रकार समुदाय के हित में महत्वपूर्ण योगदान दिया।
सभा में मौजूद स्वर्गीय रेयाज आलम के बड़े भाई मेराज आलम को सभी पत्रकारों ने आश्वस्त किया कि दुख की इस घड़ी में पूरा पत्रकार समाज उनके परिवार के साथ मजबूती से खड़ा है और आगे भी हर परिस्थिति में साथ रहेगा।शोक सभा में पत्रकार दुर्गा भास्कर, मोहम्मद आसिफ, राजेश कुमार,अभिनव अभिषेक, मनीष श्रीवास्तव, कुंदन मिश्रा, अमरूल आलम, मुन्ना कुमार कुशवाहा, दीपक मिश्रा बबलू पाण्डेय सहित कई पत्रकार उपस्थित रहे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / आनंद कुमार



