बलिदानी मुकेश के गांव में पसरा सन्नाटा

जम्मू, 12 फ़रवरी (हि.स.)। अखनूर सैक्टर में माइन ब्लास्ट में बलिदान हुए सांबा जिले के बड़ी कमीला के बलिदानी 30 वर्षीय मुकेश सिंह के घर पर मात्म छाया हुआ है। विभिन्न पार्टियों के राजनेता उनके परिवार को ढांढस बंधाने पहुंच रहे है। जबकि पूरा गांव इस समय शोक ग्रस्त है। बलिदानी मुकेश के पिता ने बताया कि कुछ दिन पहले ही मुकेश का रिश्ता तय किया गया था और अप्रैल माह में उसकी शादी होनी थी लेकिन उससे पहले ही उसने अपनी शहादत दे दी। वहीं परिवार के मिलने पहुंचे डीडीसी सदस्य अवतार सिंह ने भी परिवार को ढांढस बंधाया और कहा कि मुकेश की शहादत को पूरा क्षेत्र याद रखेगा क्योंकि मुकेश एक हसमुख स्वभाव रखने के साथ बर्जुगों का सम्मान करने वाला बेटा था। उनकी शहादत का सभी को गहरा दुख है। जिला सांबा के साथ पूरा देश उसकी शहादत को याद रखेगा।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / अश्वनी गुप्ता

   

सम्बंधित खबर