नए दृष्टिकोण शिविर से पूर्व मौन ऊर्जा यात्रा की विशाल रैली शनिवार को
- Admin Admin
- May 22, 2025
जयपुर, 22 मई (हि.स.)। गुलाबी नगरी जयपुर के भवानी निकेतन परिसर सीकर रोड में आयोजित होने वाले नए दृष्टिकोण वाले शिविर से पूर्व 24 मई को प्रातः एवं सायं मौन ऊर्जा यात्रा रेली का विशाल आयोजन सन टू ह्यूमन के सदस्य और साधकों की और से किया जाएगा। संजय महेश्वरी, अजय मित्तल, कमल सोमानी, नरेंद्र बैद ने बताया कि जयपुर शहर में आयोजित होने वाले नए दृष्टिकोण वाले शिविर से पूर्व लोगों को आज बढ़ रही बीमारियों से बचाने के साथ- साथ जागरूक करने के लिए विशेष रूप से इस विशाल रैली का आयोजन किया जा रहा है। इस विशाल रैली में बच्चे, युवा, महिला- पुरुषों के साथ-साथ हर वर्ग और समाज के लोग शामिल होंगे। उन्होंने बताया कि आयोजन का मुख्य उद्देश्य अच्छे स्वास्थ्य के साथ ही ब्रेन की शक्तियों को जगाना है। मीडिया प्रभारी राजेश नागपाल ने बताया कि विद्याधर नगर और मुरलीपुरा में आयोजित होने वाली मौन ऊर्जा यात्रा के लिए संकल्पित सभी सदस्य प्रातः 6 से 8 तक और स्वयं 6 बजे से 8 बजे तक बड़ी संख्या में शामिल होंगे। सभी पुरुष रैली में सफेद कुर्ता पजामा पहनकर शामिल होंगे वहीं महिला साधक हल्के कलर की साड़ी और सूट पहनकर शामिल होंगी।
पहली मौन ऊर्जा यात्रा 24 तारीख शनिवार को प्रातः 6:00 बजे केडिया पैलेस मुरलीपुरा से शुरू होकर विभिन्न रास्तों से होती हुई केडिया पैलेस पर ही समाप्त होगी। मौन ऊर्जा यात्रा का उद्देश्य लोगों में स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता लाना है। दूसरी ऊर्जा यात्रा शाम को 6:00 बजे नेशनल हैंडलूम विद्याधर नगर से शुरू होकर विभिन्न मार्गो से गुजरती हुई नेशनल हैंडलूम पर आकर समाप्त होगी।
सन टू ह्यूमन फाउंडेशन की ओर 3 जून से 8 जून तक 6 दिवसीय नए दृष्टिकोण वाला शिविर शुरू होने जा रहा है। यह जयपुर में 12वां शिविर आयोजित होगा। इसके लिए लगातार शहर में डेमों सेशन का आयोजन किया जा रहा है। फाउंडेशन से जुड़े संजय महेश्वरी, अजय मित्तल, कमल सोमानी, नरेंद्र वैद्य, आलोक तिजारिया ने बताया कि फाउंडेशन गत दस वर्षों में जयपुर वासियों के स्वास्थ्य लाभ के लिए नए दृष्टिकोण वाले दस शिविर विभिन्न क्षेत्रों में आयोजित कर चुका है। शिविर के माध्यम से हजारों जयपुर वासी लाभान्वित हुए हैं। इसी क्रम में यह जयपुर में 12 वां शिविर सन टू ह्यूमन फाउंडेशन के प्रणेता परमआलय जी के सान्निध्य में 3 से 8 जून तक प्रतिदिन प्रात 5:30 बजे से 7.30 बजे तक सीकर रोड पर स्थित भवानी निकेतन विद्यालय परिसर में आयोजित किया जा रहा है।
साधना सत्र के बाद प्रतिदिन 20 से 25 प्रकार का अदृश्य शक्तियों को जगाने वाला पौष्टिक एवं ऊर्जावान अल्कलाइन नाश्ता भी सभी साधकों को नि:शुल्क कराया जाएगा। जयपुर में यह शिविर सर्व समाज के लिए एवं सर्वधर्म के लिए आयोजित किया जा रहा है जिससे यहां के नागरिक अधिक से अधिक संख्या में भाग लेकर इस स्वास्थ्य शिविर का लाभ प्राप्त कर सकें। अब तक बड़ी संख्या में रजिस्ट्रेशन हो चुके हैं। शिविर में आने के लिए रजिस्ट्रेशन अनिवार्य किया गया है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / दिनेश



