रांची, 12 दिसंबर (हि.स.)। झारखंड राज्य मध्याह्न भोजन प्राधिकरण स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग झारखंड सरकार के तत्वावधान में शुक्रवार को रांची के अमर शहीद ठाकुर विश्वनाथ शाहदेव जिला मुख्यमंत्री उत्कृष्ट विद्यालय परिसर में प्रधानमंत्री पोषण शक्ति निर्माण योजना के तहत राज्य स्तरीय कुकिंग प्रतियोगिता आयोजित हुईl
प्रतियोगिता में रांची जिला ने विजेता का ख़िताब हासिल किया, जबकि लोहरदगा की टीम उप विजेता रही। विजेता टीम को 10 हज़ार और उप विजेता को पांच हज़ार रुपये का पुरस्कार दिया गयाl
वहीं सभी 24 जिलों के प्रतिभागियों को सम्मानित करते हुए प्रशस्ति पत्र और पुरस्कार शील्ड दिया गया।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में झारखंड राज्य मध्याह्न भोजन प्राधिकरण के निदेशक सह एसपीडी जेईपीसी शशि रंजन ने पोषणयुक्त आहार और पौष्टिक भोजन के नवाचार के साथ स्वादिष्ट भोजन आनंददायी तरीके से उपलब्ध कराये जाने के रसोइयाओं के प्रयासों की सराहना की। उन्होंने मौके पर नवाचार, पौष्टिकता, खाद्य सुरक्षा, स्वच्छता सफ़ाई और मोटे अनाजों और स्वविकसित सुपोषण वाटिकाओं से स्वच्छ भोजन की उपलब्धता एवं स्वस्थ बच्चे स्वस्थ किशोर स्वस्थ राज्य और स्वस्थ देश की बात कहीl
विशेष कार्य पदाधिकारी मुकेश कुमार सिन्हा ने विस्तार से योजना के क्रियान्वयन की जानकारी दीl स्वागत संबोधन करते हुए डीएसई बादल राज ने एमडीएम में विद्यालय स्तर पर स्वयं विकसित वाटिका से आर्गेनिक शाक सब्जियों की उन्नत खेती और उसके नियमित उपयोग के सम्बन्ध में जानकारी प्रस्तुत कीl
निर्णायक मंडल में बाल संसद के मंत्री, गृह विज्ञान की शिक्षिका, स्वास्थ्य विभाग के विशेषज्ञ, कृषि विभाग के अधिकारी और एनजीओ के प्रतिनिधि उपस्थित थेl
उल्लेिखनीय है कि विगत वर्ष के राज्य स्तरीय कम्पटीशन का आयोजन हजारीबाग में हुआ था जहां रांची जिला ही स्टेट चैंपियन रहा थाl
कार्यक्रम आयोजन में क्षेत्र शिक्षा अधिकारी जूही रानी, विनोद कुमार तिवारी, सीमा कुमारी, अशोक प्रसाद सिंह, प्रीति मिश्रा, पम्मी सिन्हा, संजय पवार, आदित्य कुमार, प्रकाश उरांव, कुमार रोहित की भूमिका महत्वपूर्ण रहीl
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / Vinod Pathak



