सिमडेगा दुष्कर्म मामला बर्दाश्त के काबिल नहीं : मुख्यमंत्री

रांची, 21 जुलाई (हि.स.)। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने सिमडेगा में नाबालिग के साथ हुई दुष्कर्म की घटना को गंभीरता से लिया है। उन्होंने सिमडेगा डीसी और पुलिस प्रशासन से कहा है कि यह बिल्कुल बर्दाश्त के काबिल नहीं है।

सोरेन ने सोमवार को सोशल मीडिया एक्स पर लिखा कि आरोपितों की पहचान कर उन्हें अविलंब गिरफ्तार कर आगे कठोरतम कार्रवाई करें। साथ ही बच्ची और उनके पूरे परिवार की सुरक्षा एवं अन्य सभी सरकारी सहयता उपलब्ध कराते हुए सूचना दें।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / विकाश कुमार पांडे

   

सम्बंधित खबर