अररिया 22 नवम्बर(हि.स.)।
जिले के सिमराहा थाना पुलिस पर गुरुवार की रात असामाजिक तत्वों द्वारा किए गए हमले में बुरी तरह जख्मी अपर थानाध्यक्ष इम्तियाज खान को सदर अस्पताल से पीएमसीएच रेफर कर दिया गया है।वहीं मामले में हमलावरों की शिनाख्त कर कुल 23 लोगों की गिरफ्तारी की गई है।जिसे शुक्रवार को जेल भेज दिया गया।मामले को लेकर एसपी अमित रंजन ने शुक्रवार को प्रेस कांफ्रेंस कर मामले की पूरी जानकारी दी।
एसपी अमित रंजन ने बताया कि घटना के बाद त्वरित कार्रवाई को लेकर फारबिसगंज एसडीपीओ मुकेश कुमार साहा के नेतृत्व में एक एसआईटी का गठन किया गया था।गठित एसआईटी ने रातभर छापेमारी कर मामले में 23 लोगों को गिरफ्तार किया।एसपी ने अन्य आरोपितों की भी शिनाख्त करने की बात करते हुए उनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम के द्वारा लगातार छापेमारी किए जाने की बात कही।
एसपी ने जानकारी देते हुए बताया कि असामाजिक तत्वों के द्वारा किए गए हमले में सिमराहा अपर थानाध्यक्ष इम्तियाज खान को गंभीर चोटें आई है।पहले फारबिसगंज अनुमंडलीय अस्पताल में प्राथमिक इलाज किया गया।उसके बाद सदर अस्पताल में उनका इलाज हुआ।लेकिन गंभीर चोटें होने के कारण उनको पीएमसीएच रेफर कर दिया गया है। मामले को लेकर जानकारी देते हुए बताया कि सिमराहा थानाध्यक्ष प्रेम कुमार भारती को औराही पूरब फील्ड के पास अपराध को लेकर हथियार के साथ अपराधियों के जमावड़े की सूचना मिली थी।जिसके आलोक में सिमराहा अपर थानाध्यक्ष इम्तियाज खान,पीटीसी मकसूद आलम और सशस्त्र बल के जवान के साथ मौके पर पहुंचे थे।जहां एक अपराधी को पकड़कर उनकी तलाशी ली जा रही थी।इसी क्रम में असामाजिक तत्व वहां आकर छुड़ाने की कोशिश की।इसी क्रम में पुलिस अधिकारियों के साथ मारपीट की घटना को अंजाम दिया गया।पीछे से जा रही बैकअप फोर्स के मौके पर पहुंचने पर असमाजिक तत्व पुलिस अधिकारियों की पिटाई को छोड़ अपने साथ पकड़े गए बदमाश को लेकर चले गए।
मौके पर पीछे से पहुंची पुलिस टीम द्वारा घायल पुलिस अधिकारियों को अस्पताल पहुंचाया गया।एसपी ने बताया कि कुल 36 लोगों को शिनाख्त की गई है।जिसमे से पुलिस ने 23 लोगों को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की।
एसपी अमित रंजन ने आमलोगों से अपील की है कि पुलिसिया कार्रवाई में बाधा न डाले और असामाजिक तत्वों को शरण न दें।ऐस करने वालों के खिलाफ पुलिस विधि सम्मत कार्रवाई करेगी।
हिन्दुस्थान समाचार / राहुल कुमार ठाकुर