सिंधी समाज ने गुजरात की प्रगति में सक्रिय योगदान दिया : मुख्यमंत्री
- Admin Admin
- Mar 30, 2025

• चेटीचंड के सांस्कृतिक उत्सव में शामिल हुए भूपेंद्र पटेल, चेटीचंड शोभायात्रा को रवाना किया
अहमदाबाद, 30 मार्च (हि.स.)। मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल रविवार को सिंधी समाज के पर्व चेटीचंड के अवसर पर आयोजित सांस्कृतिक उत्सव में सिंधी परिवारों के साथ सहभागी हुए। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने चेटीचंड शोभायात्रा को भी रवाना किया।
अहमदाबाद महानगर पालिका की ओर से आयोजित चेटीचंड पर्व के सांस्कृतिक कार्यक्रम में विशेष अतिथि के रूप में मौजूद मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने कहा कि आज का पवित्र पर्व सिंधी कौम की उदारता और पुरुषार्थ का परिचय कराता है। सिंधी समाज आपदा को अवसर में बदलने वाला एक परिश्रमी समाज है। उन्होंने कहा कि सिंधी समाज ने गुजरात की प्रगति में सक्रिय योगदान देकर ‘एक भारत, श्रेष्ठ भारत’ मंत्र को साकार किया है। पटेल ने कहा कि सिंध से आकर गुजरात को अपनी मातृभूमि और कर्मभूमि बनाने वाले सिंधी समाज के लोग गुजरात की रंग-बिरंगी संस्कृति में दूध में चीनी की भांति घुल-मिल गए हैं। धार्मिक पर्व के ऐसे सामूहिक आयोजन से नई पीढ़ी को भी इतिहास और परंपराओं के साथ जुड़ने का अवसर मिलता है।
इस अवसर पर विधायक डॉ. पायल कुकरानी ने विश्वास दिलाया कि राज्य के विकास में सिंधी समाज का योगदान सदैव मिलता रहेगा। कार्यक्रम में अहमदाबाद की महापौर प्रतिभा जैन, अहमदाबाद पूर्व के सांसद हसमुखभाई पटेल, कई विधायक और पार्षद तथा बड़ी संख्या में सिंधी समाज के लोग उपस्थित रहे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / बिनोद पाण्डेय