गुरुनानक देव की 555 वीं जयंती पर सिंधी समाज ने निकाली शोभायात्रा

धमतरी, 15 नवंबर (हि.स.)। गुरु नानक देव जी महाराज के 555 में प्रकाश परब पर्व के अवसर पर 15 नवंबर की शाम सिंधी समाज ने शोभायात्रा निकाली। इस मौके पर समाज द्वारा आम लोगों के लिए भंडारे का आयोजन किया गया, जिसमें सभी ने प्रसादी पाई।

शोभायात्रा आमापारा वार्ड स्थित बाबा गुरदास राम दरबार से शाम को निकली शोभायात्रा गोल बाजार मठ मंदिर सदर बाजार होते हुए वापस आमापारा वार्ड स्थित बाबा गुरदास राम दरबार पहुंची, यहां पर गुरु नानक देव का जयकारा लगाया गया। इस अवसर पर आमापारा स्थित दरबार मं कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें समाज की महिला पुरुष युवा बुजुर्ग सहित हर वर्ग के लोग बड़ी संख्या में शामिल हुए। गुरु नानक देव जी से देश सहित प्रदेश की सुख शांति की कामना की

दोपहर में पूज्य पंचायत सिंधी धर्मशाला में आम लोगों के लिए दोपहर 12:00 से भंडारे का आयोजन किया गया, जिसमें सिंधी समाज सहित सर्व समाज ने भंडारे में प्रसादी पाई। रात नौ बजे पूज्य सिंधी पंचायत में गुरु नानक देव का जन्म उत्सव धूमधाम से मनाने के बाद भजन कीर्तन का कार्यक्रम हुआ। इसके पूर्व आमापारा स्थित बाबा गुरदास राम दरबार में सुबह गुरुनानक देव जी की आरती हुई। मालूम हो कि गुरु नानक देवके प्रकाश पूरब पर्व पर समाज द्वारा तीन दिनों से अधिक विविध कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा था, जिसमें 10 दिन पहले से ही समाज के दरबारों द्वारा प्रभात फेरी निकाली जा रही थी। शोभायात्रा का कई स्थानों में स्वागत किया गया।

शोभायात्रा में प्रमुख रूप से चंद्र लाल जसवानी, रामचंद वाधवानी, किशोर चार वाणी, संतोष तेजवानी, महेश रामरखयानी, अशोक वाधवानी, राजेश चावला, चंद्र लाल डोडवाणी, महेश तेजवानी, सुरेश वर्ल्याणी, राकेश चंदवानी, महेश वाधवानी, महेश रोहरा, प्रकाश वाधवानी, महेश जसूजा, मोहन लालवानी सहित काफी संख्या में समाजजन शामिल थे।

हिन्दुस्थान समाचार / रोशन सिन्हा

   

सम्बंधित खबर