सिंगरौली जिला पंचायत उपाध्यक्ष अर्चना सिंह सशक्त पंचायत नेत्री पुरस्कार से सम्मानित

भोपाल, 4 मार्च (हि.स.)। मध्य प्रदेश के सिंगरौली जिला पंचायत की उपाध्यक्ष अर्चना सिंह को मंगलवार को नई दिल्ली स्थित विज्ञान भवन में आयोजित राष्ट्रीय कार्यशाला में पंचायती राज मंत्रालय द्वारा सशक्त पंचायत नेत्री पुरस्कार से सम्मानित किया गया। केंद्रीय पंचायतीराज मंत्री राजीव रंजन ललन सिंह ने यह पुरस्कार प्रदान किया। कार्यक्रम में केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री अन्नपूर्णा देवी, पंचायती राज राज्यमंत्री प्रो. एसपी सिंह बघेल तथा युवा कार्यक्रम और खेल राज्यमंत्री रक्षा निखिल खडसे भी उपस्थित रही।

जनसम्मपर्क अधिकारी जकिया रूही ने मंगलवार देर शाम उक्त जानकारी देते हुए बताया कि सिंगरौली जिला पंचायत उपाध्यक्ष अर्चना सिंह के क्रांतिकारी प्रयासों से सिंगरौली जिले में शिक्षा, महिला सशक्तिकरण और सड़क अधोसंरचना का अभूतपूर्व विकास हुआ है। जिला पंचायत की उपाध्यक्ष और जिला शिक्षा समिति की अध्यक्ष के रूप में उन्होंने जिले के ग्रामीण इलाकों में मेधावी छात्राओं को आर्थिक सहायता, लाइब्रेरी की उपलब्धता, मोटिवेशनल व्याख्यान, ऑनलाइन क्लासेज और करियर काउंसलिंग जैसी सुविधाएं उपलब्ध करवाई, जिसके परिणामस्वरूप जिले में महिला शिक्षा का प्रतिशत 44 फीसदी से बढ़कर 58 प्रतिशत हो गया है।

अर्चना सिंह ने जिले की महिलाओं को हरित ऊर्जा, खाद्य प्र-संस्करण, हथकरघा, सैनिटरी पैड उत्पादन, मधुमक्खी और मुर्गी पालन, इत्यादि स्व-रोजगार में नियोजित कर आर्थिक रूप से सशक्त बनाने के प्रयास भी किए हैं। इनके प्रयासों से सिंगरौली के दूरस्थ गांवों में सड़कों का जाल बिछाया जा रहा है जिससे यातायात सुगम बन रहा है।

हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश तोमर

   

सम्बंधित खबर