दौसा में एसआईआर ने गति पकड़ी, गणना प्रपत्र ऑनलाइन भरवाने के लिए शिविर लगाया

दौसा, 18 नवंबर (हि.स.)। निर्वाचन विभाग एवं जिला निर्वाचन अधिकारी के निर्देशानुसार मंगलवार को श्री संत सुंदरदास राजकीय महिला महाविद्यालय में विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत मतदाताओं को स्वयं वोटर पोर्टल पर गणना प्रपत्र ऑनलाइन भरवाने के लिए शिविर आयोजित किया गया।

निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी संजू मीणा ने बताया कि शिविर में छात्रों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। इस दौरान मास्टर ट्रेनर्स कालूराम मीणा एवं लोकेश कुमार जांगिड़ ने उपस्थित स्टॉफ व विद्यार्थियों को हैंड्स ऑन प्रशिक्षण दिया। तकनीकी समस्याओं एवं उनके निवारण के लिए विस्तार से चर्चा की गई तथा तत्समय ही मतदाताओं के फॉर्म ऑनलाइन करवाए गए। मतदाताओं को अपने परिवार के भी आज ही ऑनलाइन आवेदन करने के लिए प्रेरित किया गया। साथ ही, उपस्थित सभी को मतदाता शपथ भी दिलवाई गई। इस अवसर पर ब्लॉक स्वीप कोऑर्डिनेटर कमलेश कुमार मीणा, ईएलसी प्रभारी एवं प्राचार्य भी उपस्थित रहीं।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / चरणजीत

   

सम्बंधित खबर