सिरसी रोड चौड़ा करने का मामला: प्रभावित 71 लोगों ने पेश किए दस्तावेज
- Admin Admin
- Apr 12, 2025

जयपुर, 12 अप्रैल (हि.स.)। सिरसी रोड को चौड़ा करने के लिए अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई से प्रभावित लोगों को राहत देने के लिए जयपुर विकास प्राधिकरण ने दो दिन तक शिविर लगाया। इस शिविर में 71 लोगों ने अपने दस्तावेज पेश किए है। शिविर पीआरएन उत्तर प्रथम कार्यालय चित्रकूट में लगाया गया। शेष रहे प्रभावित लोग 15 अप्रेल को उपायुक्त जोन 7 कार्यालय जेडीए परिसर में दस्तावेज प्रस्तुत कर सकते है।
जेडीए द्वारा जोन-07 में स्थित 200 फीट सिरसी रोड बाईपास से खातीपुरा तिराहा तक व खातीपुरा तिराहे से क्वीन्स रोड, झाडखण्ड मोड तक सडक सीमा से पक्के निर्माण हटाए गए थे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / राजेश