मुख्यमंत्री ने सीतामढ़ी में 236 करोड़ 60 लाख रुपये लागत की योजनाओं का किया उद्घाटन-शिलान्यास
- Admin Admin
- Dec 26, 2024
-रीगा चीनी मिल के पुनरुद्धार कार्य का शुभारंभ
पटना, 26 दिसम्बर (हि.स.)। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने प्रगति यात्रा के प्रथम चरण के तीसरे दिन गुरुवार को सीतामढ़ी जिले के रीगा चीनी मिल के पुनरुद्धार कार्य का शुभारंभ किया। साथ ही डुमरा प्रखंड के मनियारी गांव के विकास कार्यों का जायजा लिया। इस दौरान मुख्यमंत्री ने रिमोट के माध्यम से सीतामढ़ी जिले के लिए 236 करोड़ 60 लाख रुपये की विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन एवं शिलान्यास किया। इसके तहत 141 करोड़ 12 लाख 92 हजार रुपये की योजनाओं का उद्घाटन तथा 95 करोड़ 47 लाख 78 हजार रुपये की योजनाओं का शिलान्यास किया।
मुख्यमंत्री ने जल-जीवन-हरियाली अभियान के अंतर्गत निर्मित सतुआही पोखर, मनियारी (डुमरा में) नौका विहार तथा पोखर किनारे योग सह ध्यान केंद्र, खुला व्यायामशाला एवं बाल क्रीड़ा स्थल का शिलापट्ट अनावरण कर उद्घाटन किया। इस दौरान मुख्यमंत्री ने जल-जीवन-हरियाली अभियान का गुब्बारा उड़ाया। साथ ही सतुआही पोखर में दो हंसों का जोड़ा भी छोड़ा। योग सह ध्यान केंद्र का निरीक्षण किया।
मुख्यमंत्री ने तालाब के निरीक्षण के दौरान कहा कि इसके चारों तरफ सीढ़ी बनाएं और बगल में सुरक्षात्मक घेरा बनाएं ताकि कोई तालाब में न गिरे। तालाब ऐसा बनाएं कि यह देखने में आकर्षक लगे। साथ ही यहां लोगों के घूमने एवं बैठने के लिए भी समुचित व्यवस्था हो।
इसके पश्चात मुख्यमंत्री ने लगाए गए विभिन्न स्टॉलों का निरीक्षण किया। उन्होंने जीविका दीदियों को 36 करोड़ 57 लाख रुपये का सांकेतिक चेक प्रदान किया।
इस दौरान जीविका दीदियों द्वारा तैयार किए गए उत्पादों की प्रदर्शनी लगाई गई थी, जिसका मुख्यमंत्री ने अवलोकन किया। मुख्यमंत्री ने जीविका दीदियों से कहा कि वर्ष 2006 में हमने जीविका की शुरुआत की।
मुख्यमंत्री ने कन्या उत्थान योजना के अंतर्गत जन्म देने वाली माताओं को 2000 रुपये का सांकेतिक चेक सौंपा। ई-रिक्शा के लाभुकों और आयुष्मान कार्ड सहित विभिन्न लाभकारी योजनाओं के लाभुकों को सांकेतिक चेक दिया।
इसके पश्चात मुख्यमंत्री ने ग्राम पंचायत मनिहारी के नये पंचायत सरकार भवन का शिलापट्ट अनावरण कर उद्घाटन किया और पंचायत सरकार भवन के विभिन्न केंद्रों के बारे में जानकारी ली। इस दौरान सीतामढ़ी पहुंचने से पहले मुख्यमंत्री ने बेलसंड प्रखंड अंतर्गत मधकौल टूटान स्थान का हवाई निरीक्षण किया।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / गोविंद चौधरी