आईकॉन फैसिलिटेटर्स ने आईपीओ निवेशकों को किया निराश, कमजोर लिस्टिंग के बाद लगा लोअर सर्किट
- Admin Admin
- Jul 01, 2025

नई दिल्ली, 1 जुलाई (हि.स.)। टेक्निकल फेसिलिटी मैनेजमेंट सर्विस देने वाली कंपनी आईकॉन फैसलिटेटर्स की कमजोर लिस्टिंग से अपने आईपीओ निवेशकों को काफी निराश किया। आईपीओ के तहत कंपनी के शेयर 91 रुपये के भाव पर जारी किए गए थे। आज बीएसई के एसएमई प्लेटफॉर्म पर इसकी एंट्री 1.10 प्रतिशत डिस्काउंट के साथ 90 रुपये के स्तर पर हुई। लिस्टिंग के बाद बिकवाली का दबाव बनने के कारण ये शेयर कुछ देर में ही फिसल कर 85.50 रुपये के लोअर सर्किट लेवल तक पहुंच गया। इस तरह कंपनी के आईपीओ निवेशकों को आज पहले दिन ही 6.04 प्रतिशत का नुकसान हो गया।
आईकॉन फैसलिटेटर्स का 19.11 करोड़ रुपये का आईपीओ 24 से 26 जून के बीच सब्सक्रिप्शन के लिए खुला था। इस आईपीओ को निवेशकों की ओर से एवरेज रिस्पॉन्स मिला था, जिसके कारण ये ओवरऑल 2.49 गुना सब्सक्राइब हो सका था। इनमें क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (क्यूआईबी) के लिए रिजर्व पोर्शन 2.18 गुना सब्सक्राइब हुआ था। इसी तरह नॉन इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स (एनआईआई) के लिए रिजर्व पोर्शन में 0.92 गुना सब्सक्रिप्शन आया था। इसके अलावा रिटेल इन्वेस्टर्स के लिए रिजर्व पोर्शन 4.10 गुना सब्सक्राइब हुआ था। इस आईपीओ के तहत 21 लाख नए शेयर जारी किए गए हैं।
आईपीओ के जरिए जुटाए गए पैसे का इस्तेमाल कंपनी वर्किंग कैपिटल की जरूरतों को पूरा करने और आम कॉर्पोरेट उद्देश्यों में करेगी। कंपनी द्वारा उपलब्ध कराई गई जानकारी के अनुसार इस आईपीओ की बुक रनिंग लीड मैनेजर खंबाटा सक्योरिटीज लिमिटेड थी। वहीं इसकी रजिस्ट्रार माशिताला सिक्योरिटीज प्राइवेट लिमिटेड है। इसके अलावा इस आईपीओ के लिए मार्केट मेकर निकुंज स्टॉक ब्रोकर्स लिमिटेड है।
-------------
हिन्दुस्थान समाचार / योगिता पाठक