महिला फुटबाॅल टुर्नामेंट में सिवान ने बरौनी को 7-1 से पराजित कर सेमीफाइनल में बनायी जगह
- Admin Admin
- Jan 24, 2025
पूर्वी चंपारण,24 जनवरी (हि.स.)।
आदर्श स्पोर्टस क्लब तुरकौलिया के तत्वावधान में चल रहे सात दिवसीय महिला फुटबॉल टूर्नामेंट के पांचवे दिन परशुरामपुर सेमरा टोला स्टेडियम में क्वार्टर फाइनल मैच खेला गया। क्वार्टर फाइनल मैच सिवान व बरौनी के बीच हुआ। जहा सिवान की टीम ने 7-1 से मैच जीतकर सेमीफाइन में जगह बनाई है।
खेल की शुरुआत जबरदस्त तरीके से खेलते हुए सिवान की टीम ने 2 गोल दागकर मैच को रोमांचक बना दिया। वही मध्यांतर के बाद सिवान टीम ने जबरदस्त वापसी करते हुए बरौनी टीम को 5 गोल और दाग दिया। बरौनी टीम के लाख प्रयास के बावजूद भी कुछ खास नहीं कर पाई। और मैच के आखिरी समय में बरौनी टीम के खिलाड़ी जर्सी नंबर 10 सिमरन कुमारी ने सिवान को एक गोल दागी।
इस प्रकार सिवान 7- 1 से जीत दर्ज की। बरौनी टीम के खिलाड़ी जर्सी नंबर 10 द्वारा गोल दागने पर आयोजन समिति के अध्यक्ष कमरुद्दीन अंसारी द्वारा 2500 रुपैया का इनाम दिया गया। वही बेस्ट प्लेयर का अवॉर्ड सिवान टीम के खिलाड़ी छठी यादव को दिया गया। टूर्नामेंट के सफल आयोजन में डॉ अफजल आलम, मोहम्मद जाकिर मिया, कलाम अंसारी, बबलू मिया सहित अन्य का योगदान सराहनीय है।
हिन्दुस्थान समाचार / आनंद कुमार