36 दिव्यांगजनों के बीच बैट्री चालित ट्राईसाईकिल का किया गया वितरण
- Admin Admin
- Jan 04, 2025
पूर्वी चंपारण,04 जनवरी (हि.स.)। मुख्यमंत्री दिव्यांगजन सशक्तिकरण छात्र योजना अंतर्गत 36 दिव्यांगजनों को बैट्री से चलने वाली ट्राईसाईकिल व हेलमेट का वितरण किया गया।
मौके पर सहायक निदेशक, जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण कोषांग सह सामाजिक सुरक्षा कोषांग, मोतिहारी एवं महाप्रबंधक उद्योग ने सभी लाभुक दिव्यांगजन को बुनियाद केन्द्र सदर मोतिहारी से हरी झंडी दिखा कर रवाना किया। मौके पर बताया गया कि ट्राइसाइकिल की कुल लागत 21 लाख 60 हजार रुपये है।उल्लेखनीय है,कि इस योजना अंतर्गत पूर्वी चम्पारण जिला द्वारा अभी तक 890 बैट्री चालित ट्राइसाइकिल की स्वीकृति जिलाधिकारी की अध्यक्षता में गठित स्क्रीनिंग समिति द्वारा दी जा चुकी है। जिसमे से वर्ष 2022-23 में 353 , वर्ष 2023- 24 में 228 तथा वर्ष 2024-25 में अब तक
310 बैट्री चालित ट्राइसाइकिल की स्वीकृति शामिल है।जिसका वितरण चरणबद्ध तरीके से जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण कोषांग के द्वारा किया जा रहा है।
हिन्दुस्थान समाचार / आनंद कुमार