राज्यस्तरीय महिला फुटबॉल टूर्नामेंट के शिल्ड पर सिवान की टीम ने जमाया कब्जा
- Admin Admin
- Jan 27, 2025
![](/Content/PostImages/25fafae3fdc3fb6b8dd72181d8d9061c_348031330.jpg)
पूर्वी चंपारण,27 जनवरी (हि.स.)।जिले के तुरकौलिया प्रखंड के सेमरा टोला खेल स्टेडियम में आयोजित महिला फुटबॉल टूर्नामेंट का फाइनल मैच में एबी हॉस्पिटल तुरकौलिया बनाम सिवान टीम के बीच जोरदार भिडंत हुई, जहां दोनों टीम शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए दर्शकों का दिल जीत लिया। खेल का आनंद लेने के लिये पूरा स्टेडियम खचाखच भरा हुआ था। मध्यांतर के बाद एबी हॉस्पिटल तुरकौलिया की टीम ने सिवान को एक गोल दाग कर मैच को और रोमांचक बना दिया। वही सिवान टीम ने भी बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए मैच समाप्ति से पांच मिनट पहले एबी हॉस्पिटल तुरकौलिया को एक गोल दाग कर मैच बराबरी कर स्टेडियम में बैठे दर्शकों में हलचल मचा दी। दोनों टीम एक एक गोल कर बराबरी पर थे।
आयोजन समिति के अध्यक्ष कमरुद्दीन अंसारी ने बताया कि पेनाल्टी में 5-4 से सिवान टीम ने टूर्नामेंट जीतकर शील्ड पर कब्जा जमा लिया। मैन ऑफ द सीरीज का पुरस्कार आयोजन कमिटी के अध्यक्ष कमरूद्दीन अंसारी ने सिवान टीम के खिलाड़ी मनीषा को दिया। टूर्नामेंट में विजेता व उपविजेता का कप जिला परिषद प्रतिनिधि हेमंत कुमार वर्मा, मुखिया संघ के अध्यक्ष सुनील टाईगर, मुखिया अशरफ आलम, आदम अंसारी, बेबी आलम के द्वारा दिया गया। मौके पर मुखिया संघ के अध्यक्ष सुनील टाइगर, मुखिया अशरफ आलम, मुखिया रामजन्म पासवान, पूर्व मुखिया क़मरुजम्मा, डॉ अफजल आलम, पूर्व प्रमुख प्रतिनिधि संजय सिंह, पूर्व मुखिया बेबी आलम, जाकिर अंसारी, बब्लू मियां, प्रशांत कुमार, कलाम हुसैन सहित अनेक थे।