सर्राफा व्यवसायी की हत्या में पति-पत्नी समेत छह गिरफ्तार
- Admin Admin
- Apr 08, 2025

सिद्धार्थनगर, 08 अप्रैल (हि.स.)। एसओजी और थाना मोहाना की टीम ने सर्राफा व्यवसायी सुनील वर्मा की हत्या का खुलासा मंगलवार को कर दिया है। पुलिस ने पति-पत्नी समेत छह अभियुक्तों को मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार किया है। हत्याभियुक्तों के पास से व्यवसायी की बाइक, जेवर, सवा दो लाख रुपये का अन्य समान बरामद किया है।
पुलिस अधीक्षक डॉ. अभिषेक महाजन ने पत्रकार वार्ता में बताया कि पकड़े गए अभियुक्तों में हबीबुल्लाह, उसकी पत्नी जुबैदा, बेटा शहजाद और शहजाद के तीन दाेस्त इरशाद, राहुल, दिनेश कुमार उर्फ मंजे हैं। ये सभी मोहाना थाना क्षेत्र के गौहनिया गांव के निवासी हैं। उन्होंने बताया कि पांच अप्रैल की रात में मोहाना के रहने वाले स्वर्ण व्यवसायी सुनील वर्मा की हत्या कर दी गई थी। शव को बोरे में भरकर सिद्धार्थनगर थाना क्षेत्र के परसोहिया गांव के पास फेंक दिया था। घटना के खुलासा के लिए एसओजी व पुलिस टीमें लगाई गई थी। पुलिस को सूचना मिली कि व्यवसायी की हत्या में फरार आरोपित आलम नगर बंधा मार्ग से नेपाल जा रहे हैं। पुलिस ने घेराबंदी कर रोकने का प्रयास किया तो इन अभियुक्तों ने पुलिस टीम पर फायर किया। एक गोली थानाध्यक्ष मोहाना के बुलेट प्रूफ जैकेट पर जा लगी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने गोली चलायी, जिसमें एक अभियुक्त घायल होकर गिर पड़ा। पुलिस ने उसे और उसके दो अन्य साथियों समेत छह लोगों को गिरफ्तार कर लिया। घटना का खुलासा करने वाली टीम को 20 हजार रुपया नकद इनाम देने की घोषणा किया है।
हिन्दुस्थान समाचार / बलराम त्रिपाठी