निर्माणाधीन इमारत गिरने से छह  घायल 

रानाघाट, 19 जनवरी (हि. स.)। नदिया जिला अंतर्गत रानाघाट के अनुलिया इलाके में एक निर्माणाधीन इमारत का एक हिस्सा गिरने से छह लोग घायल हो गए। घायलों को अस्पताल में भर्ती किया गया है।

स्थानीय सूत्रों के अनुसार, मार्केट के ऊपर इमारत का निर्माण किया गया था जिसमें वेल्डिंग का काम चल रहा था। रविवार को बाजार में हमेशा की तरह चहल-पहल थी। उसी समय इमारत का एक हिस्सा गिर गया। इसके नीचे कई लोग दब गये। छह घायलों को रानाघाट महकमा अस्पताल ले जाया गया। फिलहाल उनका अस्पताल में इलाज चल रहा है। इनमें से दो की हालत गंभीर बताई गई है।

पुलिस सूत्रों के अनुसार, रविवार दोपहर करीब डेढ़ बजे रानाघाट-चाकदह बाईपास रोड पर अनुलिया बाजार से सटे इलाके में भातृ संघ क्लब के ऊपर एक नवनिर्मित इमारत पर काम चल रहा था। जब मजदूर काम कर रहे थे उसी समय अचानक एक हिस्सा ढह गया। वहां चार मजदूर काम कर रहे थे। चूंकि दैनिक बाजार नवनिर्मित भवन के नीचे स्थित है। दोपहर का समय था, इसलिए आज वहां अधिक लोग मौजूद नहीं थे जिससे बड़ी दुर्घटना टल गई।

फिलहाल मलबा हटाने का काम चल रहा है। खबर पाकर रानाघाट पुलिस और दमकल विभाग घटनास्थल पर पहुंची।

वहीं घटना की सूचना पाकर पंचायत समिति के सदस्य प्रदीप घोष मौके पर पहुंचे। उन्होंने कहा कि बिरादरी क्लब बिना किसी अनुमति के इस भवन पर काम कर रहा था। आगे की कार्रवाई के लिए मामले की सूचना पुलिस को दे दी गई है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / गंगा

   

सम्बंधित खबर