बहादरपुर जट हत्याकांड मामले में मुख्य आरोपित समेत छह लोग गिरफ्तार
- Admin Admin
- Mar 18, 2025

हरिद्वार, 18 मार्च (हि.स.)। पथरी थाना पुलिस ने ग्राम बहादरपुर जट में हुए हत्याकांड मामले में घटना के मुख्य आरोपित समेत छह लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपितों के पास से दो तमंचे व कारतूस बरामद किए हैं। पकड़े गए मुख्य आरोपित के खिलाफ पूर्व में 11 मामले दर्ज हैं।
16 मार्च को देर शाम दो गुटो में फायरिंग की घटना हुई थी, जिसमें एक युवक राजन की मौत हो गई थी तथा एक गंभीर रूप से घायल हो गया था। पथरी निवासी बाबूराम उर्फ अरुण की तहरीर पर हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया था। पुलिस ने मामले में मुख्य आरोपित समेत छह लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए दस पुलिस टीमों का गठन किया था।
पुलिस पूछताछ में आरोपितों ने अपने नाम जतिन चौधरी पुत्र बबीत चौधरी निवासी ग्राम बहादरपुर जट थाना पथरी, हरिद्वार, हर्ष मेहता पुत्र मनोज कुमार निवासी बहादुरपुर हाउसिंग कॉलोनी भूतनाथ रोड कंकड़बाग पटना, बिहार, आर्यन तोमर पुत्र ओमपाल निवासी ग्राम कंकरखेड़ा मेरठ, उ.प्र., हर्ष चौधरी पुत्र बबीत चौधरी निवासी ग्राम बहादरपुर जट थाना पथरी, हरिद्वार, हर्षित राठी पुत्र मोनू निवासी करहेड़ा थाना भोपा मुजफ्फरनगर व बबीत चौधरी पुत्र नत्थू सिंह निवासी बहादरपुर जट थाना पथरी जनपद हरिद्वार बताए। पकड़े गए मुख्य आरोपित के खिलाफ 11 मुकदमें दर्ज हैं।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / डॉ.रजनीकांत शुक्ला