
फिरोजाबाद, 10 मई (हि.स.)। थाना पचोखरा क्षेत्र अन्तर्गत शनिवार को खेत में एक लापता युवक का नर कंकाल मिला है। परिजनों ने गांव के ही युवक पर हत्या का आरोप लगाया है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
थाना पचोखरा क्षेत्र में गांव हिम्मतपुर में शनिवार को ग्रामीणों ने खेत में एक नर कंकाल पड़ा देखा तो वह हैरान रह गए। मौके पर ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई। सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष पचोखरा पारुल मिश्रा पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने नर कंकाल को कब्जे में ले लिया। नर कंकाल के पास कपड़े भी मिले हैं। जिनसे मृतक की पहचान गांव के ही मुस्ताक खान ने अपने पुत्र उस्मान (24) के रूप में की है।
पिता मुस्ताक खान ने बताया कि उनका पुत्र उस्मान पिछले 12 वर्षों से गांव के ही पिंटू शर्मा के यहां खेत पर काम करता था। परिजनों का आरोप है कि उनका पुत्र उस्मान 3 मई से लापता है। जब वह पिंटू से मिले तो उसने कोई संतोषजनक जवाब नहीं दिया। परिजन लगातार उस्मान की तलाश कर रहे थे कि आज उसका नर कंकाल मिल गया। परिजनों ने पिंटू शर्मा पर हत्या का आरोप लगाया है।
इंस्पेक्टर टूंडला अंजीश कुमार, इंस्पेक्टर नारखी मनोज कुमार शर्मा और सीओ विनीत कुमार सिकरवार के साथ अपर पुलिस अधीक्षक नगर रवि शंकर प्रसाद ने घटना स्थल का निरीक्षण कर परिजनों से जानकारी ली है।
अपर पुलिस अधीक्षक नगर रवि शंकर प्रसाद का कहना है एक नर कंकाल मिला है। उसकी पहचान गांव के ही मुस्ताक खान ने अपने पुत्र उस्मान के रूप में की है। परिजनों ने बताया कि उस्मान गांव के ही पिंटू शर्मा के यहां 12 वर्ष से खेतों में काम करता था। परिजनों ने पिंटू शर्मा पर आरोप लगाया है। तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया गया है। घटना के खुलासे के लिए 2 पुलिस टीमों का गठन किया गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट व जांच के आधार पर अग्रिम कार्यवाही की जाएगी।
हिन्दुस्थान समाचार / कौशल राठौड़