जींद, 4 जनवरी (हि.स.)। विदेश में रह रहा दोस्त बता मुसीबत में फंसा होने का बात बोल एक व्यक्ति को पांच लाख 95 हजार रुपये का चूना लगा दिया। साइबर थाना पुलिस ने पीडि़त की शिकायत पर अज्ञात लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। गांव छात्तर निवासी कृष्ण ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि गत 31 दिसंबर को फोन पर मैसज आया। जिसकी डीपी पर विदेश में रह रहे दोस्त मोनू का फोटो लगा हुआ था। जिसने हालचाल पूछने के बाद खुद का मुसीबत में बताया। उसने कहा कि वह उसके खाते में दस लाख रुपये भेज रहा है। उसमे दो लाख 45 हजार रुपये एजेंट को देने के लिए कहा।
जिस पर उसने दस लाख रुपये जमा कराने की स्लिप भी भेजी। जिसके साथ एजेंट का नंबर भी भेजा। दोस्त को मुसीबत में फंसा देख कर वह परेशान हो गया। जिसके बाद एजेंट का फोन आया और दो लाख 45 हजार रुपये खाते में डलवाने के लिए कहा। जिस पर उसने दिए गए खाते में राशि को भेज दिया। जिसके बाद उस एजेंट ने दोस्त को मुसीबत निकलवाने के लिए अपने दोस्तों तथा जानकारों के खाते से 99 हजार, पचास हजार और एक लाख रुपये डलवा दिए। जिसके बाद उसकी डिमांड और बढ़ती चली गई। जिस पर उसे ठगी का अहसास हुआ लेकिन तब तक आरोपित उससे पांच लाख 95 हजार रुपये हडप चुके थे। साइबर थाना पुलिस ने कृष्ण की शिकायत पर अज्ञात लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / विजेंद्र मराठा